अमरीकी वैज्ञानिकों ने शोध में पाया है कि कम सोने वाले किशोर अच्छी नींद लेने वालों की तुलना में भविष्य में गलत आचरण के शिकार होते हैं.
उनका कहना है कि माता-पिता को किशोरावस्था वाले बच्चों का ख़ास ख्याल रखना चाहिए.
शोधकर्ताओं ने 'अल्कहोलिज्म: क्लिनिकल एंड एक्सपेरिमेंटल रिसर्च' जर्नल में लिखते हुए अमरीका के 6,500 से ज़्यादा किशोरों का विश्लेषण किया है.
उन्होंने 1994 से लेकर 2002 तक के बीच सोने की आदतें,शराब और ड्रग के सेवन पर सर्वे कर यह नतीजा निकाला.
पछतावा
ख़राब नींद लेने वाले लोग इस सर्वे में शराब और ड्रग की लत से जूझते पाए गए.
ऐसे किशोर जो हफ़्ते में एक बार ही सोते थे वे शराब,ड्रग और सेक्स जैसी आदतों में संलिप्त पाए गए.
बाद के दिनों में उन्हें इसका पछतावा करते हुए भी देखा गया.
वहीं पर्याप्त नींद लेने वालों में इसकी संभावना कम देखी गई.
एक अन्य शोध में पता चला है कि रात में अच्छी नींद लेने वालों में सही निर्णय लेने की क्षमता होती है.