बीजेपी एम पी पूनम महाजन ने मुंबई के बांद्रा एरिया में बंगला ओनर्स के बनाए गए इललीगल सीमेंट रैंप को हटाने के लिए नगरपालिका कमिश्नर सीताराम कुंते को लेटर लिखा है. इस इलाके में बने बॉलीवुड के किंग खान एक्टर शाहरुख खान के बंगले 'मन्नत' के सामने भी इललीगली सीमेंट रैंप बनाया गया है. हालांकि 29 जनवरी को लिखे लेटर में महाजन ने मन्नत या किसी भी खास बंगले के नाम का जिक्र नहीं किया है. गौरतलब है कि बांद्रा के लोकल निवासी रैंप हटवाने के लिए काफी समय से मूवमेंट चलाए हुए हैं.

Ramp next to SRK house

लोकल सिटीजन एडवोकेट शेन कारडोज ने बताया कि वहां के लोगों ने इस मामले को लेकर मेंबर पार्लियामेंट पूनम महाजन से मुलाकात की और उन्होंने लेटर लिखा है.  उन्हें  उम्मीद है कि उनके इस मामले को सीरियसली लिए जाने पर इस प्राब्लम को साल्यूशन निकल आएगा. इस मामले पर महाजन ने भी कंफर्म किया और कहा कि लोकल लोगों से मुलाकात करने के बाद उन्होंने लेटर लिखा है. बांद्रा में रोड्स पहले से ही काफी नैरो हैं और कोई भी पर्सन या ऑग्रेनाइजेशन कॉमन लोगों से ऊपर नहीं है. उन्होंने कहा, ‘ मैंने किसी खास पर्सन का जिक्र लेटर में नहीं किया है. मेरा बस इतना मानना है कि सडक़ लोगों के लिए बनाई जाती है, इसलिए उसका इस्तेमाल वही करें.’

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk