कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। केंद्र सरकार ने पराली जलाने पर लगने वाली पेनाल्टी को डबल कर दिया है। सरकार के नए फैसले के मुताबिक, पराली जलाने पर 2 एकड़ से कम जमीन वाले किसानों को 5,000 रुपये, 2 से 5 एकड़ जमीन वाले किसानों को 10,000 रुपये और 5 एकड़ से ज्यादा जमीन वाले किसानों को 30,000 रुपये पेनाल्टी देनी पड़ेगी। आपको बता दें कि बीते महीने के लास्ट में सुप्रीम कोर्ट ने भी पराली जलाने से अफेक्टेड राज्य सरकारों को कम पेनाल्टी के लिए फटकार लगाई थी, जिसके बाद ही केंद्र सरकार ने पेनाल्टी बढ़ाई है।
सरकार ने नियमों में किया संशोधन
केंद्र सरकार ने पराली जलाने पर सख्त रूख अपनाते हुए पेनाल्टी को डबल कर दिया है। नए रुल्स के मुताबिक किसानों को जमीन के हिसाब से पेनाल्टी भरनी होगी। बता दें कि सरकार ने इन नियमों में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग अधिनियम, 2021 के तहत संशोधन किया है। इस अधिनियम की धारा 25 की उप-धारा(2) के h खंड का हवाला देते हुए केंद्र सरकार ने इन नियमों को राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाकों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग संशोधन नियम, 2024 के रूप में पारित किया है।
National News inextlive from India News Desk