गोरखपुर में उतरे हैं ये उम्मीदवार
उत्तर प्रदेश की दो लोकसभा सीटों गोरखपुर व इलाहाबाद की फूलपुर सीटों पर आज सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ है। गोरखपुर में कुल पांच विधानसभा सीटें हैं। गोरखपुर में कुल 10 प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं। 970 मतदान केंद्रों व 2141 मतदेय स्थलों पर मतदान सुबह सात बजे से शुरु हो गया है। यहां भाजपा कांग्रेस और सपा तीनों ही एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते दिख रही हैं। गोरखपुर में भाजपा ने उपेन्द्र दत्त शुक्ला को, सपा ने प्रवीण निषाद कांग्रेस ने सुरहिता करीम तथा को उम्मीदवार के रूप में उतारा है।
फूलपुर सीट पर हैं मजबूत दावेदार
इसी तरह इलाहाबाद जिले की कुल पांच विधानसभा सीटें हैं। फूलपुर में 22 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। 793 मतदान केंद्रों व 2059 मतदेय स्थलों पर मतदान सुबह सात बजे से शुरु हो गया है। वहीं फूलपुर सीट से भाजपा कौशलेन्द्र सिंह पटेल को, सपा ने नागेन्द्र सिंह पटेल को तो कांग्रेस ने मनीष मिश्र को उम्मीदवार बनाया है। गोरखपुर लोकसभा सीट सांसद रहे योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने के बाद दिए गए त्यागपत्र के कारण और फूलपुर सीट उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के इस्तीफे से खाली हुई है।
बिहार में भी कड़ी टक्कर के आसार
National News inextlive from India News Desk