1- जॉन कैरी
डेमोक्रेट जॉन कैरी और पूर्व यूएस सेक्रेटरी ऑफ स्टेट तो थे ही साथ ही वो एक सफल विंडसर्फर थे। जॉन कैरी जॉर्ज डब्लू बुश के साथ राष्ट्रपति की रेस में थे।
2- जॉर्ज डब्लू बुश
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्लू बुश अपने समय में कॉलेज टीम के चियरलीडर हुआ करते थे। इतना ही नहीं वो इस टीम को हेड किया करते थे।
3- बराक ओबामा
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा एक बेहतरीन राष्ट्रपति होने के साथ एक शानदार सिंगर भी थे। उन्होंने लेट्स स्टे टुगेदर गाया था।
4- विर्स्टन चर्चिल
युद्ध और डिप्लोमैटिक स्ट्रेटिजी के मास्टर विर्स्टन चर्चिल अपने पूरे दिन का स्ट्रेस अनोखे तरीके से उतारते थे। चर्चिल को पेंटिग करने का शौक था।
5- बेंजामिन फ्रेंकलिन
बेंजामिन फ्रेंकलिन यूएस के फाउंडर मेंबर्स में से एक थे। फ्रेंकलिन कमाल के चेस प्लेयर थे। वो पहले अमेरिकन प्लेयर भी थे।
6- स्टीफन हॉर्पर
कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री स्टीफन हॉर्पर एक मझे हुये राजनेता ही नहीं म्यूजीशियन भी हैं। यहां तक कि उनका अपना एक बैंड भी है।
7- एडोल्फ हिटलर
जर्मन तानाशाह और दुनिया को अपने मुठ्ठी में करने की चाह रखने वाला एडोल्फ हिटलर को पेंटिंग करने का शौक था।
8- जस्टिन ट्रूडो
कनाडा के प्रधानमंत्री स्मार्ट होने के साथ-साथ एक सफल बॉक्सर भी हैं। साल 2012 में उन्होंने एक्स सेनेटर पेट्रिक ब्रेज्यू के साथ बॉक्सिंग भी की थी।
9- हिलेरी क्लिंटन
अमेरिकी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन एक मझी हुई राजनीतिज्ञ तो हैं ही साथ ही वो क्रासवर्ड पजल की एक माहिर खिलाड़ी हैं।
10- अब्राहम लिंकन
अमेरिका के प्रथम राष्ट्रपित अब्राहम लिंकन एक राजनेता होने के साथ ही सांइस और टेक्नोलॉजी के दिवाने थे।
Interesting News inextlive from Interesting News Desk
Interesting News inextlive from Interesting News Desk