lucknow@inext.co.in
LUCKNOW: लोकसभा चुनाव में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को आकाशवाणी एवं दूरदर्शन पर चुनाव प्रसारण से संबंधित समय निर्धारित करने के लिए बुधवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू की उपस्थिति में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष लाटरी निकाली गयी। यह जानकारी देते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि दूरदर्शन पर भाजपा को 15 मिनट, बसपा को 10 मिनट, कांग्रेस को 17 मिनट, सपा को 39 मिनट, रालोद को 30 मिनट तथा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) को 5 मिनट का समय आवंटित हुआ।
आकाशवाणी पर प्रसारण के लिए मिला ये समय
आकाशवाणी पर प्रसारण के लिए बसपा को 10 मिनट, भाजपा को 15 मिनट, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी को 5 मिनट तथा कांग्रेस को 17 मिनट का समय आवंटित हुआ। लाटरी में आवंटित तिथि और समय के अनुसार राजनैतिक दल 8, 15, 20 तथा 28 अप्रैल एवं 3, 9 तथा 16 मई को दूरदर्शन पर शाम 5.15 से 6.30 बजे के बीच तथा आकाशवाणी पर रात में आठ बजे से 8.30 बजे के बीच अपना चुनाव प्रसारण कर सकेंगे।
सोनिया को कांग्रेस के पूर्व सिपाही तो अखिलेश को टक्कर देंगे निरहुआ, भाजपा ने उतारे ये 5 प्रत्याशी
वोट न देने पर खाते से कटेंगे 350 रुपये, जानें क्या है इसका सच