दिल्ली असेंबली इलेक्शन में पार्टीज के पास शोर मचाने का यानि प्रमोशन का आज फाइनल डे है. 5 फरवरी थर्सडे शाम को दिल्ली में रैलियों, पब्लिक मीटिंग्स और रोडशो का सिलसिला बंद हो जाएगा. और फ्राइडे को कैंडीडेटस केवल डोर टू डोर अप्रोच करके ही वोटर्स से अपने लिए वोट करने की अपील कर पाएंगे. यही वजह है आज के इस खास दिन तीनों मेन पार्टीज बीजेपी, 'आप' और कांग्रेस ने इस टाइम को पूरा कैश करने की हर लेबल पर तैयारी कर ली है.

सबसे लार्ज स्केल कैंपेनिंग करेगी बीजेपी जिसने ताबड़तोड़ 70 रैलीज करने की प्लानिंग की है. दिल्ली की लगभग हर कांस्टीटयूऐंसी में इनका छोटे बड़ा हर लीडर और इस इलेक्शन के कैंडीडेट्स लोगों से इट्रैक्ट करके उन्हें इंप्रेस करने की कोशिश करेंगे. इसका एक रीजन ये भी हो सकता है की कल आए कई ओपीनियन पोल्स में बीजेपी की पकड़ कुछ ढीली होती बतायी गयी है. हालाकि प्राइम मिनिस्टर मोदी ने अपने भाषण में ओपीनियन पोल्स को बकवास बताया है लेकिन कुछ तो हलचल है ही जिसके चलते पार्टी प्रेसिडेंट अमित शाह को आधी रात को पार्टी लीडर्स की मीटिंग बुलानी पड़ी.

वहीं आम आदमी पार्टी भी कुछ खास प्लान करती नजर आ रही है. रोड शो के अलावा वे कुछ सरप्राइजिंग कर सकते हैं ऐसी भी खबरें सुनाई दे रही हैं. वैसे इन चुनावों में हर न्यूज चैनल पर आप के कन्वेयनर अरविंद केजरीवाल ही छाए दिखाई दिए हैं. ओपीनियन पोल्स भी आप को सर्पोट कर रहे हैं लेकिन आखिरी मौके पर पार्टी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. कुछ अलग करने की तैयारी में है. ये भी सुनने में आया है कि केजरीवाल ने वर्कस से अपील की है कि वो प्रमोशन के फाइनल डे पर पदयात्रा करें और वोटरों से डायरेक्ट कांटेक्ट बनाएं.

वैसे तो सभी ने कांग्रेस को इन इलेक्शंस में खारिज कर दिया है और शायद कांग्रेस भी अपनी सिचुएशन से अंजान नहीं है. लेकिन अजय माकन के कैंपेन ज्वाइन करने के बाद से कुछ चार्ज हुई कांग्रेस अब चाहती है कि बेशक वो किंग ना बन सके लेकिन ऐसी सिचुएशन जरूर बना ले कि अगर मौका आए तो किंग मेकर के रोल में आ जाए. ऐसे में अपने स्ट्रांग होल्ड वाले एरियाज में पार्टी अपने स्टार प्रचारकों के साथ रोड शोज करने की तैयारी में है. वैसे खबर है कि कांग्रेस वाइस प्रेसिडेंट राहुल गांधी की ओखला में होने वाली रैली अननोन रीजंस से कैंसल हो गई है लेकिन बाकी जगह पर तैयारियां पूरी हैं.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk