'पोलिश रेडियो एक्सटर्नल सर्विस' के अनुसार व्रोकला की रहने वाली जुआना कर्जइस्तोनेक को एक साथ तीन बच्चे होने थे, लेकिन गर्भवती होने के पांच महीने बाद उसे ऑपरेशन के लिए अस्पताल लाया गया. जब डॉक्टर ऑपरेशन के दौरान पहले बच्चे की जान नहीं बचा सके, तो उन्होंने यह पता चलाने के लिए शेष दो बच्चे जिंदा हैं या नहीं ऑपरेशन को बीच में ही रोक दिया.
समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के अनुसार डॉक्टरों ने जुआना को बताया कि अगर वह इसी तरह, और दोनों टांगों को ऊपर की ओर करके लेटी रहे, तो ही उसके पास अपने दोनों अजन्मे बच्चों की जान बचाने का मौका है. बातचीत के बाद जुआना ने डॉक्टरों की सलाह मानने का फैसला किया और 75 दिनों के बाद 'आईगा' और 'आईगनेसी' नाम के जुड़वां बच्चों को जन्म दिया.
व्रोकला में जुआना ने प्रोफेसर मेरियूसेज जिम्मेर की निगरानी में बच्चों को जन्म दिया. जिम्मेर ने बताया कि जुआना ने जोखिम उठाया और अपने महान समर्पण की बदौलत दो स्वस्थ बच्चों को जन्म दिया. जन्म के बाद खुशी में डुबी मां ने कहा, 'यह केवल तीन महीनों के लिए था.'
International News inextlive from World News Desk