पेपर शुरू होने सेआधे घंटे पहले पेपर टीचर्स के व्हाट्सऐप पर भेज दिया था
नई दिल्ली (आईएएनएस)। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) लीक मामले में दिल्ली पुलिस का कहना है कि एक कोचिंग सेंटर संचालक व दो टीचर समेत तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई है। इन आरोपियों की पहचान निजी स्कूल के टीचर्स रिषभ और रोहित के रूप में व बावना के एक कोचिंग सेंटर के ट्यूटर तौकीर के तौर पर हुई है। ये तीनों 12वीं क्लास के अर्थशास्त्र के पेपर लीक होने के मामले में जुड़े हैं। दिल्ली पुलिस के मुताबिक कोचिंग सेंटर के ट्यूटर तौकीर ने 12वीं इकोनॉमिक्स का पेपर शुरू होने से ठीक आधे घंटे पहले पेपर टीचर्स के व्हाट्सऐप पर भेज दिया था।

सीबीएसई के पेपर लीक मामले में अब तक करीब 60 लोगों से हुई पूछतांछ
बतादें कि दिल्ली पुलिस ने पेपर लीक के दो मामले दर्ज किए हैं। पहला मामला 27 मार्च को 12वीं के इकोनॉमिक्स के पेपर लीक होने का दर्ज हुआ था। इसके बाद 28 मार्च को 10वीं मैथ के पेपर लीक की रिपोर्ट सीबीएसई के रीजनल डायरेक्टर द्वारा दर्ज कराई गई थी। बतादें कि 12वीं इकोनॉमिक्स का पेपर 26 मार्च को हुआ था। वहीं 10वीं मैथ का पेपर 28मार्च को हुआ था। बतादें कि क्राइम ब्रांच सीबीएसई के इस पेपर लीक मामले में अब तक करीब 60 लोगों से इस मामले में पूछतांछ कर चुकी है। इसमें पेपर लीक होने बाद शेयर करने वाले 10 व्हाट्स ग्रुप के एडमिन भी शामिल है।  

री-एग्जाम का पहले से एलॉट एग्जाम सेंटर पर और उसी एडमिट कार्ड से होगा
ऐसे में 28 मार्च को पेपर लीक की रिपोर्ट को ध्यान में रखते हुए सीबीएसई ने 10वीं गणित और 12वीं के अर्थशास्त्र का पेपर दोबारा कराए जाने का ऐलान कर दिया था। इसके बाद सीबीएसई द्वारा जारी हुए सकुर्लर के मुताबिक 12वीं के अर्थशास्त्र विषय (कोड 030) का री-एग्जाम 25 अप्रैल को होगा। 12वीं का री-एग्जाम का पहले से एलॉट एग्जाम सेंटर पर और उसी एडमिट कार्ड से होगा। वहीं 10वीं मैथ (कोड 041) के री-एग्जाम की डेट अभी फाइनल नहीं है। वहीं अगर मैथ का री-एग्जाम होगा तो वह जुलाई में होगा और सिर्फ दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा में ही होगा।

CBSE पेपर लीक: 10वीं मैथ का री-एग्जाम सिर्फ दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा मे होगा!

CBSE ने 12वीं अर्थशास्त्र परीक्षा की डेट का किया ऐलान, 25 अप्रैल को होगा दोबारा एग्जाम

National News inextlive from India News Desk