फॉरमर श्रीलंकाई प्रेसिडेंट महेंद्र राजपक्षे और उनकी फेमिली की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. उनके ब्रदर्स के अगेंस्ट इन्वेस्टिगेशन शुरू करने के बाद अब पुलिस ने एक लक्जरी स्पोटर्स कार की तलाश में राजपक्षे के एन्सेस्ट्रल होम पर रेड डाली, लेकिन उसे खाली हाथ लौटना पड़ा. पुलिस को शिकायत मिली थी कि इस घर में एक लग्जरी कार छिपा कर रखी गई है.
फारमर प्रेसिडेंट के बड़े बेटे और सांसद नमल राजपक्षे के अकॉर्डिंग पुलिस ने टेंगाले में उनके घर पर मंडे को रेड डाली. इन्वेस्टिगेशन टीम लेम्बोर्गिनी कार की तलाश में आई थी. नमल का कहना है कि पुलिस जानबूझ कर हम लोगों को परेशान कर रही है. हम अपने सर्पोटर्स के घर भी नहीं जा सकते, क्योंकि वहां खोजबीन की जाती है. पुलिस स्पोक्स पर्सन अजीत रोहन ने कहा कि तलाशी में कुछ मिला नहीं.
कुछ दिन पहले ही पुलिस ने उनके दो भाइयों गोथाबाया और बासिल राजपक्षे के खिलाफ जांच शुरू की है. गोथाबाया पर गुंडों का गिरोह चलाने और 2009 में ग्रप के लीडर लसांत विक्रमतुंगा का मर्डर कराने का एलिगेशन लगाया गया है. जबकि बासिल पर कई संदिग्ध सौदों में इन्वाल्वमेंट का आरोप है.
Hindi News from World News Desk
International News inextlive from World News Desk