छवि को खराब कर रहा
मुंबई के ब्राह्मण एकता सेवा संस्थान के अध्यक्ष अखिलेश तिवारी ने साकीनाका पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. उन्ाका कहना है कि फिल्म निर्माता करन जौहर, अभिनेता अर्जुन और रणवीर समेत अन्य कलाकारों ने एक शो के दौरान अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था. यह शो यूट्यूब चैनल एआईबी द्वारा कराया गया था. इस शो का एपिसोड पिछले हफ्ते ही यूटयूब व अन्य वेबसाइटों पर अपलोड भी किया गया था. उन्होंने कहा कि यह बेहद शर्मनाक है. इसमें समाज के लिए एक गलत मैसेज जा रहा है. इंडियन कल्चर और भारतीय महिला की छवि को खराब कर रहा है. इसमें इन तीनों के अलावा अन्य परफॉर्मरों के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई गई है.
श्रोताओं का मजाक उड़ाया
सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर इन लोगों पर एक कॉमेडी शो ‘एआईबी नॉकआउट’ की एक कड़ी के दौरान एक-दूसरे और श्रोताओं के खिलाफ गाली-गलौज और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया था. इस शो की शुरुआत करन जौहर के ‘लेट द फिल्द बिगिन’ की घोषणा से शुरू होती है. हालांकि इसके साथ ही अन्य परफॉर्मरों ने भी श्रोताओं का मजाक उड़ाया था. जिसमें दीपिका पादुकोण, सोनाक्षी सिन्हा और आलिया भट्ट शामिल थीं.वहीं पुलिस का कहना है कि इस पूरे मामले की जांच की जा रही है. अगर ये लोग दोषी पाए जाते हैं तो इनको सजा भी मिलेगी.
Hindi News from Bollywood News Desk
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk