बहुत की पूछताछ
हम बात कर रहें हैं छत्तीसगढ़ के कोरबा में बालको नगर पुलिस की। उन्होंने एक ऐसा काम किया जिसको जिसने भी सुना थोड़ा हैरान जरूर हुआ। दरअसल कोरबा के बस स्टैंड के पास बने वेटिंग रूम में कई महीनों से एक मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति बैठा रहता था। वेटिंग रूम में वो हर वक्त बैठा रहता था तो कुछ लोग उसको गाड़ी में बैठा कर पुलिस स्टेशन ले आएं। पुलिस ने उससे उसके घर परीवारवालों के बारे में बहुत पूछताछ की लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। इसके बाद जो पुलिसवालों ने किया वो काबिले तारीफ था।
आश्‍चर्य! यहां पुलिस ने इस युवक का हुलिया बिगाड़ा नहीं बदल ही दिया
मानवता का दिया परीचय
दरअसल मानसिक रूप से विक्षिप्त ये व्यक्ति कई दिनों से नहाया नहीं था जिसकी वजह से उसके पास से दुर्गंध आ रही थी। यही नहीं उसके बाल भी काफी बड़े हो रखे थे। ऐसे में पुलिसवालों ने मानवता दिखाते हुए उसके बाल कटवाए और अच्छी तरह से नहलवाया। इसके बाद उन्होंने उसको नए कपड़े पहनाए, खाना खिलाया और फिर डॉक्टर के पास दिखाने ले गए। अब रविवार को पुलिस इस व्यक्ति को सिटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर के बिलासपुर मेंटल हॉस्पिटल भेजेगी।
आश्‍चर्य! यहां पुलिस ने इस युवक का हुलिया बिगाड़ा नहीं बदल ही दिया

Weird News inextlive from Odd News Desk

 

Weird News inextlive from Odd News Desk