चित्रकूट (उत्तर प्रदेश) (एएनआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को यहां उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में पूरे देश में 10,000 कृषि उत्पादक संगठनों (एफपीओ) का शुभारंभ करेंगे। इससे बड़ी संख्या में किसान लाभान्वित हाेंगे। आज देश भर में छोटे और सीमांत किसानों की संख्या लगभग 86 प्रतिशत हैं, जिनके पास 1.1 हेक्टेयर से कम औसत खेती है। इन छोटे, सीमांत और भूमिहीन किसानों को कृषि उत्पादन के दौरान प्रौद्योगिकी, बेहतर बीज, उर्वरक, कीटनाशक और समुचित वित्त जैसी बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। आर्थिक कमजोरी के कारण अपने उत्पादों के मार्केटिंग की चुनौती का भी सामना करना पड़ता है।
दो करोड़ किसानों के लिए आज किसान क्रेडिट कार्ड
ऐसे में एफपीओ के सदस्य संगठन के तहत अपनी गतिविधियों का प्रबंधन कर सकेंगे जिससे कि प्रौद्योगिकी, निवेश, वित्त और बाजार तक बेहतर पहुंच हो सके और उनकी आजीविका तेजी से बढ़ सके। प्रधानमंत्री पीएम-किसान योजना के तहत सभी लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के वितरण के लिए संतृप्ति अभियान भी शुरू करेंगे। पीएम-किसान योजना के तहत लगभग 8.5 करोड़ लाभार्थियों में से 6.5 करोड़ के पास किसान क्रेडिट कार्ड हैं। संतृप्ति अभियान यह सुनिश्चित करेगा कि शेष दो करोड़ पीएम-किसान लाभार्थियों को भी किसान क्रेडिट कार्ड वितरित किए जाएं। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी आज यहां चित्रकूट में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की आधारशिला रखने वाले हैं। 296 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेस-वे उत्तर प्रदेश में फोर-लेन एक्सेस वाला होगा।
देश में अब तक का सबसे बड़ा वितरण शिविर
इसके अलावा पीएम आज प्रयागराज में एक मेगा वितरण शिविर में वरिष्ठ नागरिकों (राष्ट्रीय वयोश्री योजना-आरवीवाई के तहत) और दिव्यांगजनों (एडीआईपी योजना के तहत) को सहायक उपकरण वितरित करेंगे। यह देश में अब तक का सबसे बड़ा वितरण शिविर है। मेगा शिविर में, 56,000 से अधिक सहायक सहायता और विभिन्न प्रकार के उपकरणों को 26,000 से अधिक लाभार्थियों को मुफ्त में वितरित किया जाएगा। इसका उद्देश्य दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिकों के दैनिक जीवन और सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए इन सहायता और उपकरणों के माध्यम से सहायता प्रदान करना है।
पीएम-किसान योजना की शुरुआत बीते साल हुई थी
बता दें कि आज किसान हित में शुरू होने वाले कार्यक्रम पीएम-किसान योजना के शुभारंभ के एक वर्ष पूरा होने का भी गवाह बनेंगे। पीएम-किसान योजना की शुरुआत बीते साल साल 24 फरवरी को हुई थी। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) किसानों के लिए एक आर्थिक सहायता योजना है जो किसानों को कृषि और संबद्ध गतिविधियों के साथ-साथ घरेलू जरूरतों के साथ-साथ खर्चों की देखभाल करने में सक्षम बनाती है। इसके तहत पात्र लाभार्थी को प्रति वर्ष 6000 रुपये का लाभ दिया जाता है। इसके तहत 2000 रुपये की तीन तीन किस्ते हर चार महीने में दी जाती है। चार-मासिक किस्तों में देय है। खास बात तो यह है कि इसमें पैसे सीधे किसानों के खातों में आ जाते हैं।
National News inextlive from India News Desk