नई दिल्ली (पीटीआई)। शनिवार को गुरुतेग बहादुर की पुण्य तिथि थी। गुरुद्वारा रकाबगंज में उनका अंतिम संस्कार किया गया था। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पीएम मोदी ने वहां शीष नवाया। इस दौरान गुरुद्वारे में कोई पुलिस बंदोबस्त नहीं किया गया था और आम आदमी के प्रवेश को रोकने के लिए न ही कोई ट्रैफिक बैरियर लगाए गए थे।


गुरु तेग बहादुर के विचार और जीवन करते हैं प्रेरित
गुरुद्वारा जाने के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'आज सुबह मुझे ऐतिहासिक गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब में मत्था टेकने का सौभाग्य मिला, जहां श्री गुरु तेग बहादुर जी के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया गया था। दुनियाभर के लाखों लोगों की तरह श्री गुरु तेग बहादुर जी के विचार और जीवन मुझे सदैव प्रेरित करते हैं।'


पंजाबी में भी किया ट्वीट, कहा हिंदू धर्म को बचाया
पीएम ने पंजाबी में भी ट्वीट किया है। उन्होंने गुरु तेग बहादुर के सर्वोच्च बलिदान को याद किया और कहा कि गुरु ने हिंदू धर्म की रक्षा की और दुनिया भर में भाईचारे का संदेश दिया। हिंदुओं और सिखाें की रक्षा की परंपरा कायम करने वाले गुरु तेग बहादुर को मुगलों ने कत्ल कर दिया।


गुरु तेग बहादुर के आदर्शों को अपनाने की अपील
एक अन्य ट्वीट में पीएम मोदी ने कहा, 'गुरु साहिब की यह विशेष कृपा है कि हमारी सरकार के कार्यकाल के दौरान ही हमें श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व को मनाने का अवसर मिल रहा है। आइए, इस पावन मौके को ऐतिहासिक बनाएं और श्री गुरु तेग बहादुर जी के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाएं।'

National News inextlive from India News Desk