इन वजहों से पीएम मोदी ने रखा आज उपवास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज विपक्ष के अलोकतांत्रिक रवैए के खिलाफ उपवास कर रहे हैं। हाल ही में विपक्ष ने बजट सत्र में खूब हंगामा किया है। खास बात तो यह है कि उनके साथ इस उपवास में भाजपा के सांसद और नेता भी शामिल हैं। रविशंकर प्रसाद पटना में, राधामोहन सिंह मोतिहारी में, निर्मला सीतारमन चेन्नई में, महेश शर्मा नोएडा में, जेपी नड्डा वाराणसी में और प्रकाश जावड़ेकर बेंगलुरु में, उपवास पर रहेंगे। इसके अलावा देश की राजधानी दिल्ली में सुषमा स्वराज, राजनाथ सिंह, मेनका गांधी, मीनाक्षी लेखी, स्मृति ईरानी, धर्मेंद्र प्रधान, पीयूष गोयल, सुरेश प्रभु आदि नेता उपवास रखेंगे।
कुछ खाएंगे-पिएंगे नहीं लेकिन काम करेंगे
खास बात तो यह है कि इस उपवास के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ खाएंगे-पिएंगे नहीं लेकिन पूरे दिन काम करेंगे। वे आज डिफेंस एक्सपो यानी कि रक्षा प्रदर्शनी में शामिल होने के लिए चेन्नई जाएंगे। यहां पर उसका उद्धाघटन करेंगे। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस उपवास को विरोधी दल कांग्रेस ढोंग बता रही है। बतादें कि अभी दो दिन पहले कांग्रेस के नेताओं ने भी उपवास रखा था। हालांकि इस दौरान राजघाट पर उपवास लेकर बैठे राहुल गांधी की पार्टी नेताओं ने ही फजीहत करा दी थी। उपवास खत्म होने से पहले ही कई बड़े कांग्रेसी नेताओं के एक रेस्तरां में छोले-भटूरे का लुत्फ लेते फोटो वायरल हुए थे।
इससे पहले भी पीएम मोदी रख चुके उपवास
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह कोई पहला मौका नहीं है। इसके पहले नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए भी कई बार सद्भभावना उपवास कर चुके हैं। नरेंद्र मोदी ने 2011 में गोधरा दंगों पर शांति के लिए करीब 72 घंटों सद्भावना उपवास रखा था। खास बात तो यह है कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के इस सद्भावना उपवास के जवाब में कांग्रेस ने भी उपवास का ऐलान कर दिया थ। इसके बाद वह जनवरी साल 2012 में अपने सद्भभावना उपवास को लेकर फिर चर्चा में रहे हैं। यह उपवास उन्होंने गोधरा शहर में रखा था। इस दौरान मोदी ने तत्कालीन राजनीतिक हालातों पर चिंता जताई थी।
(एजेंसी इनपुट सहित)
National News inextlive from India News Desk