कानपुर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को कानपुर दाैरे पर आ रहे हैं। इस दाैरान वह शहर को कई बड़ी साैगातें देंगे। पीएम कानपुर मेट्रो रेल और बीना-पनकी बहु-उत्पाद पाइपलाइन परियोजना के पूर्ण खंड का उद्घाटन करेंगे। बीना-पनकी बहु-उत्पाद पाइपलाइन का संचालन भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) द्वारा किया जाएगा। 356 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन मध्य प्रदेश में बीना रिफाइनरी से निकलती है और कानपुर में पनकी डिपो में समाप्त होती है। 1,524 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित, यह उत्तरी राज्यों से पेट्रोलियम उत्पादों की मांग को पूरा करेगा और इसकी क्षमता 35 लाख मीट्रिक टन प्रति वर्ष है।
इन शहरों में पेट्रोल और डीजल की आपूर्ति
पाइपलाइन अत्याधुनिक पर्यवेक्षी नियंत्रण और डेटा अधिग्रहण (एससीएडीए) प्रणाली से लैस है, जो कानपुर, लखनऊ, आंवला, शाहजहांपुर, बैतालपुर और गोंडा को पेट्रोल और डीजल की आपूर्ति सुनिश्चित करती है। इस बीच, मेट्रो रेल परियोजना का पूरा 9 किमी लंबा खंड आईआईटी-कानपुर से मोती झील तक है। पीएम मोदी परियोजना का निरीक्षण भी करेंगे और आईआईटी मेट्रो स्टेशन से गीता नगर तक मेट्रो की सवारी करेंगे। कानपुर में परियोजना की पूरी लंबाई 32 किमी है और इसे 11,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया जा रहा है।
54वें दीक्षांत समारोह में भी शामिल होंगे पीएम
प्रधानमंत्री मुख्य अतिथि के रूप में आईआईटी कानपुर के 54वें दीक्षांत समारोह में भी शामिल होंगे। वहीं यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विशिष्ट अतिथि होंगे। कोविड-19 के बीच सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए संस्थान ने बायो बबल बनाया है। इस अवसर पर कुल 1,723 छात्र डिग्री प्राप्त करेंगे और 80 पुरस्कार और पदक भी दिए जाएंगे। दीक्षांत समारोह के दौरान, सभी छात्रों को राष्ट्रीय ब्लॉकचैन परियोजना के तहत संस्थान में विकसित इन-हाउस ब्लॉकचेन-संचालित तकनीक से डिजिटल डिग्री जारी की जाएगी।
National News inextlive from India News Desk