नई दिल्ली (एएनआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हिमाचल प्रदेश के दाैरे पर हैं। पीएम यहां पर दौरान ऊना हिमाचल रेलवे स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऊना में बल्क ड्रग पार्क का उद्घाटन और ऊना-हमीरपुर रेलवे परियोजना का भी शिलान्यास किया। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर के सांसद अनुराग ठाकुर भी मौजूद थे। वहीं इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज मैंने नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह देश में शुरू होने वाली चौथी वंदे भारत ट्रेन है।
Una, Himachal Pradesh | The festival of Diwali has arrived early for Una and Himachal Pradesh. Today I flagged off the inaugural run of the new Vande Bharat train. This is the 4th Vande Bharat train to be introduced in the country: PM Narendra Modi pic.twitter.com/ZckfAJRVOX
— ANI (@ANI) October 13, 2022
पीएम बाेले ऊना आता हूं पिछली यादें सामने आ जाती
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि ग्रामीण सड़क मार्गों का विकास, जलापूर्ति और स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता के साथ-साथ डिजिटल बुनियादी ढांचे में प्रगति हमेशा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता रही है। नया भारत अतीत की चुनौतियों पर काबू पा रहा है और तेजी से बढ़ रहा है। पीएम ने कहा कि मुझे धनतेरस और दिवाली से पहले हिमाचल को कई हजार करोड़ रुपये के उपहारों की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। मैंने यहां इतना समय बिताया है कि जब भी ऊना आता हूं पिछली यादें सामने आ जाती हैं। मुझे यहां कई बार मां चिंतपूर्णी देवी के सामने माथा टेकने और आर्शीवाद प्राप्त करने का सौभाग्य मिला है।
Una, HP | Development of rural roadways, availability of water supply & healthcare facilities along with progress in digital infrastructure has always been the top priority of the government. New India is overcoming the challenges of the past and growing rapidly: PM Narendra Modi pic.twitter.com/GMFX1d9ooa
— ANI (@ANI) October 13, 2022
52 सेकेंड में 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने वंदे भारत के उद्घाटन के बारे में बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से हिमाचल प्रदेश में रेलवे का विस्तार हुआ है पीएम मोदी के लिए हिमाचल प्रदेश दूसरा घर है। ट्रेन की शुरूआत से क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने और यात्रा का एक आरामदायक और तेज तरीका प्रदान करने में मदद मिलेगी। वंदे भारत एक्सप्रेस नए जमाने की ट्रेन है। यह महज 52 सेकेंड में 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। यह देश में चौथी वंदे भारत ट्रेन है, अन्य तीन नई दिल्ली-वाराणसी और नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच और गांधीनगर और मुंबई के बीच चलाई जा रही हैं।
National News inextlive from India News Desk