फिजी के गांवों के लिए 50 लाख डॉलर के मदद की घोषणा
पीएम मोदी ने फिजी के गांवों के विकास के लिए 50 लाख डॉलर की घोषणा कर दी है. पीएम ने फिजी के नागरिकों के लिये विजा ऑन अराइवल भी देने की घोषणा की है. ऐसे में पीएम मोदी ने कहा है कि भारत और फिजी के बीच आवागमन को आसान बनाना चाहिए. फिजी के लोगों को 'आते ही वीजा' यानी वीजा ऑन अराइवल की सुविधा मिलेगी.
पीएम ने फिजी को दिया बिजली का भी तोहफा
पीएम ने इस दौरान फिजी को बिजली का तोहफा भी साथ में दिया. मौके पर नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत फिजी में ऊर्जा संयंत्र लगाने के लिए सात करोड़ यूएस डॉलर की मदद उसे देगा. ऐसे में प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के लिए फिजी का हमेशा अपना विशेष स्थान बना रहेगा. मोदी ने फिजी समकक्ष बैनीमरामा के साथ द्विपक्षीय बातचीत भी की. इसके बाद दोनों देशों के बीच तीन मुद्दों पर करार भी किए गए.
पीएम ने संसद को किया संबोधित
संसद को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वह फिजी को सफल चुनाव के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं देते हैं. फिजी और भारत के बीच एक बड़ी समानता यह है कि दोनों ही देशों के संसद में महिला स्पीकर ही हैं. लोकतंत्र फिजी और भारत को हर तरह से जोड़ता है. फिजी का विकास एक महान विजन के साथ एक छोटे देश के आगे बढ़ने का बेहद सुनहरा उदाहरण है. जानकारी है कि फिजी जलवायु परिवर्तन में भी अपनी अहम भूमिका निभा रहा है.
'भारत और फिजी का रहा है बड़ा जुड़ाव'
पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि इतिहास में भी भारत और फिजी का बड़ा जुड़ाव रहा है और यही कारण है कि यहां बड़ी संख्या में भारतीय भी रहते हैं. हमें दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश के साथ ही आवागमन को भी सरल बनाने की बहुत ज्यादा जरूरत है. पीएम मोदी ने कहा कि हम डिजिटल फिजी के लिए एक साथ मिलकर काम करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. हम फिजी के साथ सौर और वायु ऊर्जा के क्षेत्र में काम करने की दिशा में आगे बढ़ना चाहते हैं. गौरतलब है कि करीब 8,49,000 लोगों की आबादी वाले देश फिजी में तकरीबन 37 फीसदी लोग भारतीय मूल के हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हुआ भव्य स्वागत
जानकारी है कि इससे पहले फिजी के अल्बर्ट पार्क में पीएम मोदी का पारंपरिक तरीके से भव्य स्वागत किया गया. इस मौके पर हजारों की संख्या में मौजूद लोगों ने 'मोदी-मोदी' के नारे भी लगाये. इस दौरान मोदी भी बेहद गर्मजोशी के साथ आम लोगों से मिले. मोदी के साथ फोटो लेने की लोगों में होड़ लगी रही. इस भव्य स्वागत के लिए नरेंद्र मोदी ने सबको धन्यवाद भी दिया. फिजी दौरे के दौरान पीएम मोदी स्कूली बच्चों से भी मिले.
क्या रहा खास
पीएम मोदी की इस यात्रा की सबसे खास बात यह रही कि 33 साल बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री फिजी पहुंचा है.1981 में इंदिरा गांधी फिजी गई थीं. उनके बाद मोदी पहले ऐसे भारतीय प्रधानमंत्री हैं, जो इस देश की यात्रा पर यहां आए हैं. इस मौके पर मोदी ने कहा कि जिस परंपरा की शुरुआत हुई है वह अब जारी रहेगी. अब 33 सालों का अंतराल दोबारा नहीं होगा.
Hindi News from World News Desk
International News inextlive from World News Desk