नई दिल्ली (एएनआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को जनसंघ के दिनों से लेकर आज तक 'कार्यकर्ताओं' के बारे में प्रेरक कहानियां साझा कीं। नमो ऐप पर कार्यकर्ताओं का विवरण 'कमल पुष्प' नामक सेक्शन के तहत जाना जा सकता है। पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर नेता पंडित देवेंद्र शास्त्री और एस. मल्लिकार्जुनैया द्वारा किए गए कार्यों की झलकियां साझा कीं। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'उत्तराखंड के स्वतंत्रता सेनानी पंडित देवेंद्र शास्त्री जी जीवन भर राजनीती के प्रतीक रहे...'
A freedom fighter from Uttarakhand, Pandit Devendra Shastri ji was a beacon of principled politics all his life.
Know more about this selfless soul on Kamal Pushp module of NaMo App.#KamalPushphttps://t.co/DCcPfNNAYe— Narendra Modi (@narendramodi) October 26, 2021
बीजेपी को लोकप्रिय बनाने के लिए निस्वार्थ जीवन भर मेहनत की
इस दाैरान प्रधानमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, "मल्लिकार्जुनैया जी ने कर्नाटक में बीजेपी को लोकप्रिय बनाने के लिए निस्वार्थ मेहनत से जीवन भर मेहनत की..." उन्होंने आगे कहा, नमो ऐप में 'कमल पुष्प' के नाम से जाना जाने वाला एक बहुत ही रोचक खंड है जो आपको जनसंघ के दिनों से लेकर वर्तमान तक प्रेरक पार्टी कार्यकर्ताओं के बारे में साझा करने और जानने का मौका देता है, जिन्होंने हमारी विचारधारा को लोकप्रिय बनाने के लिए कड़ी मेहनत की। योगदान दें और इस खंड को समृद्ध करें।"
Mallikarjunaiah ji toiled all his life through selfless hard work, to popularise BJP in Karnataka. Read to know more about this inspiring BJP worker on Kamal Pushp module of NaMo App.#KamalPushphttps://t.co/yezkaO8Z2m
— Narendra Modi (@narendramodi) October 26, 2021
भाजपा को कई राज्यों और केंद्र में सेवा करने का अवसर मिला
प्रधानमंत्री ने कहा कि लोगों के आशीर्वाद से भाजपा को कई राज्यों और केंद्र में सेवा करने का अवसर मिला है, उन्होंने कहा, लोगों के इस विश्वास के पीछे एक प्रमुख कारण कार्यकर्ताओं की पीढ़ियों द्वारा निभाई गई तारकीय भूमिका है, जिन्होंने अपना समर्पण किया है।
National News inextlive from India News Desk