नई दिल्ली (एएनआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को जनसंघ के दिनों से लेकर आज तक 'कार्यकर्ताओं' के बारे में प्रेरक कहानियां साझा कीं। नमो ऐप पर कार्यकर्ताओं का विवरण 'कमल पुष्प' नामक सेक्शन के तहत जाना जा सकता है। पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर नेता पंडित देवेंद्र शास्त्री और एस. मल्लिकार्जुनैया द्वारा किए गए कार्यों की झलकियां साझा कीं। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'उत्तराखंड के स्वतंत्रता सेनानी पंडित देवेंद्र शास्त्री जी जीवन भर राजनीती के प्रतीक रहे...'


बीजेपी को लोकप्रिय बनाने के लिए निस्वार्थ जीवन भर मेहनत की
इस दाैरान प्रधानमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, "मल्लिकार्जुनैया जी ने कर्नाटक में बीजेपी को लोकप्रिय बनाने के लिए निस्वार्थ मेहनत से जीवन भर मेहनत की..." उन्होंने आगे कहा, नमो ऐप में 'कमल पुष्प' के नाम से जाना जाने वाला एक बहुत ही रोचक खंड है जो आपको जनसंघ के दिनों से लेकर वर्तमान तक प्रेरक पार्टी कार्यकर्ताओं के बारे में साझा करने और जानने का मौका देता है, जिन्होंने हमारी विचारधारा को लोकप्रिय बनाने के लिए कड़ी मेहनत की। योगदान दें और इस खंड को समृद्ध करें।"


भाजपा को कई राज्यों और केंद्र में सेवा करने का अवसर मिला
प्रधानमंत्री ने कहा कि लोगों के आशीर्वाद से भाजपा को कई राज्यों और केंद्र में सेवा करने का अवसर मिला है, उन्होंने कहा, लोगों के इस विश्वास के पीछे एक प्रमुख कारण कार्यकर्ताओं की पीढ़ियों द्वारा निभाई गई तारकीय भूमिका है, जिन्होंने अपना समर्पण किया है।

National News inextlive from India News Desk