अबू धाबी (एएनआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन देशों की यात्रा के दूसरे पड़ाव में संयुक्त अरब अमीरात पहुंच गए हैं। यहां उन्होंने अमीरात समाचार एजेंसी के साथ एक खास बातचीत में बताया कि 5 ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी के लक्ष्य को हासिल करने में यूएई भारत का एक खास सहयोगी के रूप में साथ दे सकता है। दो दिवसीय यात्रा पर यूएई पहुंचे पीएम मोदी ने कहा, 'हम संयुक्त अरब अमीरात को भारत का एक खास सहयोगी के रूप में देख रहे हैं, जो हमारे देश को 5 ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी बनाने में काफी मदद कर सकता है।'
कई भारतीय कंपनियां संयुक्त अरब अमीरात में कर रही हैं निवेश
पीएम मोदी ने कहा, 'हमने 2024-25 तक भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी बनाने का लक्ष्य तय किया है। हम आने वाले पांच वर्षों में 1.7 ट्रिलियन डॉलर के निवेश का लक्ष्य तय कर रहे हैं। इस विजन को हासिल करने के लिए, सरकार घरेलू और विदेशी स्रोतों से आमद को बढ़ावा देने पर काम कर रही है।' उन्होंने कहा कि यूएई और भारत के संबंध सबसे अच्छे रहे हैं, भारत के प्रमुख क्षेत्रों में यूएई का निवेश तेजी से बढ़ रहा है। पीएम मोदी ने कहा, 'यूएई का इंफ्रास्ट्रर और हाउसिंग में निवेश बढ़ा है। यूएई और भारत के बीच 2018-19 में लगभग 60 बिलियन डॉलर कारोबार हुआ। हमारी कई कंपनियां यहां संयुक्त अरब अमीरात में निवेश कर रही हैं।'
जी-7 समिट में पीएम मोदी के साथ कश्मीर और मानवाधिकार के मुद्दे पर बात कर सकते हैं ट्रंप
1.3 बिलियन भारतीयों के लिए एक बड़ा सम्मान
बता दें कि यूएई पीएम मोदी को आज 'ऑर्डर ऑफ जायेद सम्मान' से नवाजने वाला है। यह यूएई का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है। जब वहां पीएम मोदी से इस सम्मान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'यह मेरे और 1.3 बिलियन भारतीयों के लिए एक बड़ा सम्मान है। इसके लिए मैं बहुत बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं।' बता दें कि बीते अप्रैल में ही यूएई ने पीएम मोदी को UAE का सर्वोच्च सम्मान देने की घोषणा की थी। यह सम्मान यूएई के संस्थापक शेख जायद बिन सुल्तान अल नाहयान के नाम पर दिया जाता है।
International News inextlive from World News Desk