हमारी सरकार से काफी खुश
इन दिनों कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच जुबानी जंग जारी हैं. दोनों पार्टियों के दिग्गजों के बीच आजकल तीखे कटाक्ष का दौर चल रहा है. जिसके चलते बीते दिनों राहुल गांधी ने कहा था कि मोदी सरकार तो बस 'सूट बूट की सरकार'है. इसके राज में सिर्फ जनता को बरगलाया जा रहा है. इसके जवाब में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि हमारी सरकार 'निश्चित रूप से सूट बूट, वाली सरकार है, लेकिन कुछ भी हो हमारी सरकार जनता के हित में काम कर रही है. हमारी सरकार गरीबों को साथ लेकर चलने का प्रयास कर रही है. जिससे जनता को यह 'सूट बूट, वाली सरकार ही पसंद है. पूरे देश की जनता हमारी सरकार से काफी खुश है.
गरीब जनता की याद आई
इतना ही नहीं राहुल गांधी के इस बयान पर कटाक्ष करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को उसके बीते दिनों की याद दिलाई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह देश में लगभग 60 सालों तक शासन करने वाली कांग्रेस सरकार को अब अचानक से देश की गरीब जनता की याद आई है. देश में कांग्रेस ने घोटालों की इतनी लंबी सीरीज बना दी है कि उसका खामियाजा देश की जनता को भुगतना पड़ रहा है. कांग्रेस के कोयला और स्पैक्ट्रम घोटालों या सीडब्ल्यूजी घोटालों से देश की इस गरीब जनता को क्या मिला है. इसके साथ ही मोदी ने कांग्रेस की ओर से किए जा रहे भूमि विधेयक के विरोध पर भी अफसोस जताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनता के बीच अपनी साख मजबूत करने के लिए इस विधेयक का विरोध कर राजनीति कर रही है.Hindi News from India News Desk
National News inextlive from India News Desk