किया गया अनौपचारिक बैठक का आयोजन
ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में भारत, ब्राजील, रूस, चीन और दक्षिण अफ्रीका के नेताओं की अनौपचारिक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी मुलाकात की और उनसे मिलने पर प्रसन्नता जताई. गौरतलब है कि ब्रिक्स सम्मेलन में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका के भी प्रमुख नेताओं ने भी मुख्य तौर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
आज से शुरू होगा जी-20 सम्मेलन
ब्रिस्बेन में दो दिवसीय जी-20 सम्मेलन आज से शुरू हो रहा है. नरेंद्र मोदी बैंक खातों की जानकारी साझा करने के लिए कई देशों से सहमति बनाने में जुट गए हैं. इस दौरान भारत के प्रधानमंत्री इस सम्मेलन में टैक्स चोरी और इससे जुड़े कई मुद्दों के खिलाफ अंतराष्ट्रीय सहयोग को मजबूत करने पर भी दबाव डालेंगे. नरेंद्र मोदी इस सम्मलेन में रोजगार विहीन बढ़ोतरी की संभावनाओं के संबंध में भारत की चिंताओं से भी रू-ब-रू कराएंगे. सम्मलेन से पहले भारत के प्रधानमंत्री ने कहा कि नौकरी पैदा करने वाली आर्थिक वृद्धि के लिए वित्तीय बाजारों की स्थिति जैसे मुद्दों पर ही नहीं बल्कि लोगों के जीवन-स्तर में भी बदलाव पर जोर देने की बहुत ज्यादा जरूरत है.
17 नवंबर को पहुंचेंगे सिडनी
जानकारी है कि ब्रिस्बेन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 नवंबर को सिडनी के लिए रवाना होंगे. सिडनी में नरेंद्र मोदी कार्टूनिस्ट रमेश चंद्र से भी मिलेंगे. एक टीवी चैनल पर कैंसर से पीड़ित रमेश चंद्र की खबर दिखाए जाने के बाद प्रधानमंत्री ने खुद उनसे मिलने की इच्छा जताई थी. नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके इस तरह की जानकारी दी है. इतना ही नहीं सिडनी में रहने वाले रमेश चंद्र भी पीएम मोदी से मिलना चाहते हैं. उन्होंने भी अपने एक साक्षात्कार के दौरान ऐसी इच्छा जताई थी.
Hindi News from World News Desk
International News inextlive from World News Desk