राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान उन्होंने सबसे पहले सदन को न चलने देने से विपक्ष का नुक़सान होने की चेतावनी दी।

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के एक बयान के हवाले से मोदी ने कहा- ''बहस के दौरान किसी को बख्शा नहीं जाता और उसकी उम्मीद भी नहीं की जानी चाहिए लेकिन सदन की गरिमा बनी रहनी चाहिए।''

इसी के साथ उन्होंने जोड़ दिया कि यह उपदेश नरेंद्र मोदी का नहीं राजीव गांधी का है।

गांधी परिवार का नाम ले-लेकर कांग्रेस को कोसा

सदन में विपक्ष के व्यवधान डालने का ठीकरा उन्होंने विपक्ष के सिर पर फोड़ा और पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के 1957 में दिए एक वक्तव्य और फिर कुछ साल पहले सोमनाथ चटर्जी के बयान का हवाला दिया।

मोदी का कहना था कि ''विपक्ष में भी अच्छे सांसद हैं और उन्हें भी सदन में नहीं बोलने दिया जाता क्योंकि कुछ पार्टियों को इन्फ़ीरियॉरिटी कॉम्प्लेक्स है कि ऐसे तेजस्वी सांसद बोलेंगे तो उन्हें बोलने का मौक़ा कैसे मिलेगा।''

सरकार के कार्यक्रम 'मेक इन इंडिया' के विरोध पर नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के 1968 के एक बयान के हवाले से कहा, ''हमारे देश में कई दिक़्क़तें हैं, जो काफ़ी पुरानी हैं जैसे ग़रीबी, अंधविश्वास, पिछड़ापन। कुछ विकास और तरक्की के साथ आई हैं लेकिन सबसे बड़ी समस्या है तेजी से हो रहे बदलाव का विरोध और यह विरोध पढ़ा-लिखा तबका भी मुखर ढंग से करता है। मुझे लगता है कि एक मज़बूत और ऊंची दीवार ने हमें चारों ओर से घेरकर रखा है।''

गांधी परिवार का नाम ले-लेकर कांग्रेस को कोसा

मोदी का कहना था कि सदन में कुछ सांसद किसी भी नई योजना का विरोध करते हैं और उन्हें नई चीज़ें समझने में देर लगती है। और जब समझने में समय लगता है तो वो विरोध के नए तरीक़े ढूंढने लगते हैं।

मोदी ने नेशनल वॉटरवे बिल, व्हिसिल ब्लोअर प्रोटेक्शन अमेंडमेंट बिल, जीएसटी बिल और कंज़्यूमर प्रोटेक्शन बिल के पारित न होने पर भी विपक्ष को आड़े हाथों लिया।

गांधी परिवार का नाम ले-लेकर कांग्रेस को कोसा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्कूलों में टॉयलेट बनाने के अभियान, बांग्लादेश सीमा विवाद, गांवों में बिजली पहुँचाने जैसी योजनाओं का हवाला देते हुए कहा कि पिछले 60 साल से देश में ये समस्याएं हैं लेकिन कुछ नहीं किया गया और आज जब उनकी सरकार कर रही है तो विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये पिछली सरकारों की विरासत है।

उन्होंने कांग्रेस का नाम लिए बगैर कहा कि गर्व के साथ मनरेगा की चर्चा की जाती है लेकिन इसका इतिहास 50 साल पुराना है।

गांधी परिवार का नाम ले-लेकर कांग्रेस को कोसा

मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ''देश के 60 साल के समय में ग़रीबों का भला किया गया होता तो आज उन्हें गड्ढा नहीं खोदना पड़ता।। हमने ग़रीबी की इतनी जड़ें जमा दी हैं कि तुम उखड़ जाओगे लेकिन ग़रीबी को नहीं उखाड़ पाओगे।''

गांधी परिवार का नाम ले-लेकर कांग्रेस को कोसा

मोदी ने विपक्ष पर आरोप लगाया कि ''आलोचना इसलिए नहीं हो रही है कि हमने ग़लत किया है बल्कि इसलिए हो रही है कि कैसे तुम अच्छा कर रहे हो''

गांधी परिवार का नाम ले-लेकर कांग्रेस को कोसा

प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा क़ानून के बारे में कहा कि मई 2014 तक सिर्फ़ 11 राज्यों ने हड़बड़ी में काग़ज़ पर इसे कुबूल किया था। और आज भी आठ राज्यों में से चार कांग्रेसशासित राज्यों में इस क़ानून का नामोनिशान नहीं हैं, जिनमें केरल, मिज़ोरम, मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश हैं।

जब सांसदों ने गुजरात का नाम लिया तो मोदी ने कहा कि गुजरात इस योजना को लागू कर चुका है और बाक़ी राज्यों से बेहतर कर रहा है।

प्रधानमंत्री ने सदन की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए कुछ सुझाव रखे, जिनमें आठ मार्च यानी महिला दिवस पर सिर्फ़ महिला सांसदों को बोलने देने, सत्र में एक हफ़्ते पहली बार चुनकर आए सांसदों को बोलने का मौक़ा देने और संयुक्त राष्ट्र के सस्टेनेबल डेवेलपमेंट गोल यानी टिकाऊ विकास लक्ष्यों में भारत की भूमिका के लिए उपाय खोजने पर ज़ोर दिया।

International News inextlive from World News Desk