पीएम मोदी ने किया नवाज को फोन
क्रिकेट वर्ल्डकप 2015 में भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को होने वाले मुकाबले से पहले भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने समकक्ष नवाज शरीफ को फोन करके दोनों देशों के रिश्तों को गर्माहट देने की कोशिश की. पीएम मोदी ने इस बारे में ट्वीट करके जानकारी दी कि उन्होंने सार्क देशों के राष्ट्राध्यक्षों को फोन करके वर्ल्डकप के लिए शुभकामनाएं दीं. पीएम मोदी ने इस मौके पर शरीफ को साल 1987 का वह वाक्या याद दिलाया जिसमें वह इमरान खान के साथ वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले थे. इस पर शरीफ ने कहा कि काश वो दिन दुबारा आ पाता.
पाक जाएंगे नए विदेश सचिव
क्रिकेट डिप्लोमेसी के तहत बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत के नए विदेश सचिव जल्द ही सार्क देशों की यात्रा पर निकलने वाले हैं. इस यात्रा में वह पाकिस्तान भी जाएंगे. सूत्रों के अनुसार पाक पीएम नवाज शरीफ ने विदेश सचिव स्तर की वार्ता की संभावना तलाशने की बात कही.
टीम इंडिया को भी पीएम ने किया ट्वीट
Hindi News from India News Desk
National News inextlive from India News Desk