नई दिल्ली (एएनआई)। Lal Bahadur Shastri Jayanti 2021: देश में आज शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई जा रही है। पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 117वीं जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजय घाट पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर कहा, "पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। मूल्यों और सिद्धांतों पर आधारित उनका जीवन हमेशा देशवासियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना रहेगा।"


सोनिया गांधी ने भी किया नमन
पीएम मोदी के अलावा लाल बहादुर शास्त्री जी को कई अन्य नेताओं ने भी नमन किया। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी भी पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि देने विजय घाट पहुंचीं। पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के बेटे अनिल शास्त्री ने भी अपने पिता को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी।


1964 में भारत के पीएम बने
शास्त्री जी का जन्म 2 अक्टूबर 1904 को उत्तर प्रदेश के मुगलसराय जिले में हुआ था। उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन में सत्याग्रह के रूप में कम उम्र में राजनीति में प्रवेश किया। 15 अगस्त 1947 को वे स्वतंत्र भारत में पुलिस और परिवहन मंत्री बने। प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री1964 में भारत के प्रधानमंत्री बने और 1965 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान देश का नेतृत्व किया। उन्होंने ही 'जय जवान जय किसान' का नारा गढ़ा। 11 जनवरी, 1966 को कार्डियक अरेस्ट के बाद उन्होंने ताशकंद में अंतिम सांस ली।

National News inextlive from India News Desk