नई दिल्ली (एएनआई)। भारत के प्रथम उप-प्रधानमंत्री 'लौह पुरुष' सरदार वल्लभभाई पटेल की आज मंगलवार को 70वीं पुण्यतिथि मनाई जा रही है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि सशक्त, सुदृढ़ और समृद्ध भारत की नींव रखने वाले लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी पुण्यतिथि पर शत-शत नमन। उनके दिखाए मार्ग हमें देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता की रक्षा करने के लिए सदा प्रेरित करते रहेंगे।
लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को नमन किया
पीएम के अलावा कई अन्य राजनेताओं ने भी लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को नमन किया। गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया कि सरदार पटेल का जीवन और व्यक्तित्व इतना विराट है, जिसे शब्दों में पिरो पाना संभव नहीं है।सरदार साहब भारत की एकता और शक्ति के प्रतीक हैं, उन्होंने जटिल से जटिल समस्याओं का समाधान कर एक अखंड भारत को आकार दिया। उनका दृढ़ नेतृत्व और राष्ट्र समर्पण सदैव हमारा मार्गदर्शन करता रहेगा। 31 अक्टूबर, 1875 को जन्मे, सरदार पटेल का निधन 15 दिसंबर, 1950 को निधन हो गया था।
National News inextlive from India News Desk