सबसे ज्यादा फॉलोवर्स
बराक ओबामा के अमेरिकी राष्ट्रपति पद से हटते ही भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरी दुनिया में छा गए हैं। सोशल मीडिया पर अब वह दुनिया के सबसे ज्यादा लोकप्रिय नेता बन गए हैं। यह हम नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर दिख रही उनकी फॉलोवरशिप के रिकॉर्ड पर कहा जा रहा है। अब इस समय नरेंद्र मोदी के सबसे ज्यादा फॉलोवर्स हैं। जबकि इनसे पहले इस नंबर पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा थे।
दूसरे नंबर पर शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सूची में दूसरे नंबर पर शामिल थे। ऐसे में बराक ओबामा के हटते ही अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सूची में दूसरे से पहले नंबर पर आ गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस समय ट्वीटर पर करीब 2 करोड़ 60 लाख फॉलोवर्स हैं। फेसबुक पर 3 करोड़ 90 लाख फॉलोवर्स हैं। वहीं गूगल प्लस पर नजर डालें तो इस पर करीब 30 लाख लोग उनको फॉलो कर रहे हैं।
स्मार्टफोन में डाउनलोड
वहीं सोशल साइट्स लिंकडिन पर करीब 20 लाख लोग हैं। इसके अलावा इंस्टाग्राम पर 50 लाख और यू ट्यूब पर भी करीब 5 लाख 91 हजार लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लगातार फॉलो कर रहे हैं। इसके अलावा नरेंद्र मोदी के ऐप को भी अब तक करीब 1 करोड़ लोगों ने अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड किया है। इसे भी दुनिया में बड़ी संख्या में लोग पसंद कर रहे हैं।Interesting News inextlive from Interesting News Desk
Interesting News inextlive from Interesting News Desk