कानपुर। लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में सभी राजनीतिक पार्टियां दमखम लगा रही हैं। खास बात तो यह है कि इस चरण में यूपी की वाराणसी लोकसभा सीट पर भी चुनाव है और यहां से पीएम नरेंद्र चुनावी मैदान में है। ऐसे में यहां पीएम नरेंद्र माेदी भी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। आज बलिया पहुंचे पीएम नरेंद्र माेदी ने काशी वासियों के नाम एक संदेश दिया है।



काशी ने मेरा जीवन धन्य कर दिया

न्यूज एजेंसी एएनआई के ट्वीट के मुताबिक पीएम ने कहा कि काशी पर बाबा विश्वनाथ की विशेष कृपा है, मेरे रोम-रोम में काशी बसी है। बीते पांच सालों में मैंने बेहद करीब से अनुभव किया। काशी ने मेरा जीवन धन्य कर दिया है। आप लोगों ने मुझे इतना दिया है जिसको मैं गिना भी नहीं सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि हर काशी वासी सब कुछ जानता है क्या करना है क्या नहीं करना है।
11 करोड़ फाॅलोअर्स के साथ पीएम मोदी सोशल मीडिया की दुनिया में नंबर टू, नंबर वन को 18 करोड़ करते हैं फाॅलो
जानिये कितना है पीएम मोदी का बैंक बैलेंस
पीएम फिर यहां से चुनाव लड़ रहे
बतादें कि पीएम मोदी वाराणसी से सांसद हैं और एक बार फिर यहां से चुनाव लड़ रहे हैं। यहां उनका मुकाबला कांग्रेस की ओर से अजय राय से और महागठबंधन की ओर से सपा की शालिनी सिंह है। अजय 2014 में भी मोदी के खिलाफ खड़े हुए थे, लेकिन उन्हें कड़ी हार का सामना करना पड़ा था। वाराणसी में लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण 19 मई को मतदान होना है।