नई दिल्ली (पीटीआई)। भारत में कोरोना वायरस की तीसरी लहर ने रफ्तार पकड़ ली है। संक्रमण मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुरुवार को कोविड-19 स्थिति पर मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करने की संभावना है। ओमिक्रोन जैसे अत्यधिक संक्रामक वायरस के प्रसार को रोकने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों में नए सिरे से प्रतिबंध लगाए गए हैं।रविवार को एक उच्च स्तरीय बैठक में कोविड स्थिति की समीक्षा करते हुए, पीएम मोदी ने जिला स्तर पर पर्याप्त स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को सुनिश्चित करने और किशोरों के लिए टीकाकरण अभियान को तेज करने का आह्वान किया था।
नौ लाख से अधिक लोगों को थर्ड डोज दी गई
इसके साथ ही हेल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स के अलावा 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए एहतियाती टीकाकरण अभियान भी शुरू हो गया है। सोमवार को पहले दिन नौ लाख से अधिक लोगों को यह डोज दी गई है। देश में अब तक कोविड-रोधी टीके की कुल 152 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि कोविड से लड़ने के लिए टीकाकरण सबसे प्रभावी साधन है। प्रधानमंत्री ने 2020 में इस बीमारी के फैलने के बाद से भारत की प्रतिक्रिया की अगुवाई करने के लिए मुख्यमंत्रियों के साथ कई बैठकें की हैं।
National News inextlive from India News Desk