नई दिल्ली (एएनआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वाराणसी में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, इन परियोजनाओं की कुल लागत 614 करोड़ रुपये है। परियोजनाओं की शुभारंभ के साथ पीएम मोदी ने संबोधित भी किया। इस दाैरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उपस्थित रहे। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि महादेव के आशीर्वाद से काशी कभी थमती नहीं है। मां गंगा की तरह निरंतर आगे बढ़ती रहती है। कोरोना के कठिन काल में भी काशी आगे बढ़ती रही। कोरोना के खिलाफ बनारस ने जिस जीवटता से लड़ाई लड़ी है, इस मुश्किल समय में जिस सामाजिक एकजुटता का परिचय दिया है। वो बहुत प्रशंसनीय है।
Prime Minister Narendra Modi inaugurates and lays the foundation stone of various development projects in Varanasi, via video conferencing. The total cost of these projects is Rs. 614 crores pic.twitter.com/ZqJFjsom7A
— ANI UP (@ANINewsUP) November 9, 2020
पीएम बोले घाटों की तस्वीर बदल रही
पीएम ने कहा कि मां गंगा को लेकर प्रयास व प्रतिबद्धता काशी का संकल्प भी है और काशी के लिए नई संभावनाओं का रास्ता भी। धीरे-धीरे यहां के घाटों की तस्वीर बदल रही है। गंगा घाटों की स्वच्छता और सुंदरीकरण के साथ-साथ सारनाथ भी नए रंगरूप में निखर रहा है। गांव में रहने वाले लोगों को, गांव की ज़मीन, गांव के घर का, कानूनी अधिकार देने के लिए स्वामित्व योजना शुरू की गई है। गांवों में घर मकान को लेकर जो विवाद होते थे, इस योजना से मिले प्रॉपर्टी कार्ड के बाद उनकी गुंजाइश नहीं रह जाएगी।
I congratulate the residents of Varanasi on the inauguration of development projects here. It is an example of overall development of Varanasi: PM Narendra Modi https://t.co/bisxI9sA0a pic.twitter.com/rKBsoNe1iE
— ANI UP (@ANINewsUP) November 9, 2020
काशी में परियोजनाओं का उद्घाटन
सारनाथ लाइट एंड साउंड शो, लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल रामनगर का उन्नयन, सीवरेज संबंधित कार्य, गायों की सुरक्षा और संरक्षण के लिए बुनियादी ढांचागत सुविधाओं का प्रबंध, बहुउद्देशीय बीज भंडार गृह, 100 मीट्रिक टन कृषि उपज क्षमता वाले गोदाम, आईपीडीएस चरण-2, संपूर्णानंद स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिये एक आवास, वाराणसी शहर के स्मार्ट लाइटिंग कार्य, 105 आंगनवाड़ी केंद्र और 102 गौ आश्रय केंद्र शामिल हैं। इसमें कई पर्यटन स्थलों के विकास परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है।
National News inextlive from India News Desk