नई दिल्ली (एएनआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 'मैरीटाइम इंडिया समिट 2021' का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए से समिट के सेकेंड एडिशन का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मैरीटाइम विजन 2030, ई-बुक भी लॉन्च की। तीन दिवसीय शिखर सम्मेलन के लिए डेनमार्क साझेदार देश है। वहीं इस खास अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि इस मैरीटाइम इंडिया समिट के जरिए मैं दुनिया को भारत आने और हमारी वृद्धि प्रक्षेपवक्र का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित करना चाहता हूं। भारत समुद्री क्षेत्र में बढ़ने के लिए काफी गंभीर हैसमिट इस क्षेत्र से संबंधित कई हितधारकों को एक साथ लाता है।
भारत समुद्री क्षेत्र में बढ़ने के लिए काफी गंभीर
मैरीटाइम इंडिया समिट 2021 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा कि मुझे यकीन है कि हम समुद्री अर्थव्यवस्था को बढ़ाने में बड़ी सफलता हासिल करेंगे। भारत सरकार डोमेस्टिक शिप बिल्डिंग और शिप रिपेयर मार्केट पर ध्यान दे रही है। डोमेस्टिक शिप बिल्डिंग को प्रोत्साहित करने के लिए हमने भारतीय शिपयार्ड के लिए शिप बिल्डिंग फाइनेंशियल असिस्टेंट्स पॉलिसी को मंजूरी दी।
मैरीटाइम इंडिया समिट-2021 का आयोजन हो रहा
2 से 4 मार्च 2021 तक www.maritimeindiasummit.in पर पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय द्वारा मैरीटाइम इंडिया समिट-2021 का आयोजन हो रहा है।यह शिखर सम्मेलन अगले दशक के लिए भारत के समुद्री क्षेत्र के लिए एक रोडमैप की संकल्पना करेगा और भारत को वैश्विक समुद्री क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए कार्य करेगा। कई देशों के प्रख्यात वक्ताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेने और भारतीय समुद्री क्षेत्र में संभावित व्यापार अवसरों और निवेश की तलाश करने की सम्भावना है।
National News inextlive from India News Desk