गुजरातियों को बाढ़ में छोड़ कांग्रेसी ले रहे थे स्विमिंग पूल में हिलोरें
गांधीनगर के कलोल में तथा शाम को अहमदाबाद में आयोजित गुजरात चुनाव की एक चुनावी सभा में प्रधानमंत्री मोदी ने जमकर कांग्रेस को आड़े हाथ लिया। राज्यसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस विधायकों के बेंगलुरु जाने के मुद्दे को उठाते हुए मोदी ने कहा कि जब बनासकांठा के लोग बाढ़ के पानी में डूबे थे तब कांग्रेस विधायक बेंगलुरु के रिसॉर्ट में स्विमिंग पूल के पानी में हिलोरें ले रहे थे। जो दुख के वक्त साथ नहीं दे वो आपका सगा नहीं हो सकता? मोरबी में मच्छूडेम की दुर्घटना के वक्त जब स्वयंसेवक सड़े हुए शव उठा रहे थे, तब प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी मुंह पर रुमाल बांधकर इधर से उधर बदबू से बचने का प्रयास कर रही थीं।
गुजरात विस चुनाव 2017 : 9 और 14 दिसंबर को होंगे चुनाव, 18 दिसंबर को आएंगे नतीजे
तो गुजरात में नहीं आती नर्मदा, धरती रहती सूखी
मोदी ने नर्मदा बांध मुद्दे पर कहा कि कांग्रेस की सरकार होती तो गुजरात में नर्मदा नहीं आती। कांग्रेस ने हमेशा विकास का विरोध किया है। नर्मदा नहर के कारण आज उत्तर गुजरात की सूखी धरती लहलहाने लगी है। मोदी ने यहां लोगों से कहा कि केंद्र में भी भाजपा सरकार है और गुजरात में भी भाजपा सरकार होगी तो जनता के दोनों हाथ में लड्डू होंगे। गांधीनगर में भी आपकी सरकार, दिल्ली में भी आपकी सरकार। जब फायदा मिलने का अवसर हो तो उसका लाभ उठाना चाहिए। मोदी ने गांव के लोगों से खुद को जोड़ते हुए कहा कि दिल्ली में ऐसा प्रधानमंत्री है जो कलोल के सौ से अधिक लोगों को नाम से पहचानता है।
हिंदू राहुल गांधी के पारसी, मुस्लिम, सिख और ईसाई हर मजहब से हैं रिश्तेदार
सुजलाम सुफलाम नहर में पहुंचाया पानी
मोदी अपने भाषण में राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत पर हमला करना भी नहीं भूले। मोदी ने कहा कांग्रेस के गुजरात प्रभारी जब राजस्थान में मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने कडाणा बांध का पानी सुजलाम सुफलाम नहर में नहीं डालने का पत्र लिखा था? केंद्र में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की सरकार व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिह की सरकार ने उन्हें कई नोटिस भेजे पर उन्होंने उनकी परवाह नहीं की। मोदी बोले, मैने उत्तर गुजरात की मां व बहनों को जलसंकट से मुक्ति दिलाने के लिए सुजलाम सुफलाम योजना शुरू की थी।
PM मोदी पर तंज कसने में जब राहुल गांधी ने पढ़े ये 5 मजेदार जुमले, यकीनन हंसी नहीं रोक पाएंगे
शौचालय निर्माण कराया, उज्जवला योजना में गैस दी
मोदी ने कहा पहले शौच जाने के लिए महिलाओं को अंधेरा होने का इंतजार करना पड़ता था। दिन में माता-बहनों को शौच करने जाना हो तो नहीं जा सकती थीं और पीड़ा सहन करनी पड़ती थी। उनकी सरकार ने शौचालय निर्माण को प्राथमिकता दी। मोदी ने कहा पहले गैस कनेक्शन के लिए सांसद के यहां चक्कर लगाने पड़ते थे आजकल आप कहीं पर भी ले सकते हैं। केंद्र ने उज्ज्वला योजना के तहत तीन करोड़ घरों तक गैस कनेक्शन पहुंचाए हैं।
अब राहुल गांधी बन गए पंडित, अलग-अलग धर्मों से पूरा होता है इनका परिवार
National News inextlive from India News Desk