बेंगलुरु (एएनआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बेंगलुरु के क्रांतिवीर संगोली रायन्ना (केएसआर) रेलवे स्टेशन पर चेन्नई-मैसूर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। यह देश की पांचवीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है और दक्षिण भारत में इस तरह की पहली ट्रेन है। पीएमओ ने कहा, यह चेन्नई के औद्योगिक केंद्र और बेंगलुरु के टेक और स्टार्टअप हब और प्रसिद्ध पर्यटन शहर मैसूर के बीच संपर्क को बढ़ाएगी। इसके अलावा पीएम मोदी ने बेंगलुरु के केएसआर रेलवे स्टेशन पर भारत गौरव काशी दर्शन ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई।
Karnataka | Today, Karnataka got its first Vande Bharat Express train. Along with that, a new terminal at Bengaluru airport was inaugurated which was the requirement of the people of Bengaluru: PM Modi in Bengaluru pic.twitter.com/vbDpb37LDu
— ANI (@ANI) November 11, 2022
एक अनोखी पहल
कर्नाटक भारत गौरव योजना के तहत इस ट्रेन को चलाने वाला पहला राज्य है जिसमें कर्नाटक सरकार और रेल मंत्रालय मिलकर कर्नाटक से तीर्थयात्रियों को काशी भेजने के लिए काम कर रहे हैं। पीएमओ ने कहा काशी, अयोध्या और प्रयागराज जाने के लिए तीर्थयात्रियों को आराम से रहने और मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। प्रधानमंत्री ने बेंगलुरु के विधान सौध में संत कवि कनकदास और महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित की।
National News inextlive from India News Desk