600 करोड़ मतदाता
दावोस में विश्व आर्थिक मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक वैश्विक नेता के तौर पर करीब 52 मिनट का भाषण दिया। इस दौरान पीएम ने आतंकवाद जैसे कई बड़े मुद्दे उठाए। ऐसे में जब इन्होंने भारतीय लोकतंत्र की ताकत का जिक्र किया तो उनकी जुबान फिसल गई। पीएम ने 130 करोड़ आबादी वाले भारत में 600 करोड़ मतदाता बता डाले। जबकि हकीकत में मतदाताओं की संख्या 80 से 90 करोड़ के आस-पास है। इतना ही नहीं आजादी के 70 साल की जगह वह 17 साल बोल गए।
डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। उनके साथ कई बार ऐसा हो चुका है। एक बार अपनी स्पीच के दौरान ट्रंप ने बेल्िजयम को शहर बता दिया था, जब कि हकीकत में बेल्िजयम कोई शहर नहीं बल्िक देश है।
निकोलस सरकोजी
फ्रांस के भूतपूर्व राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी 2011 में फ्रांस के बार्डर पर जनता को संबोधित कर रहे थे। तभी उन्होंने बीच में फ्रांस की जगह जर्मनी शब्द बोल दिया। अब ये जर्मनी का प्यार है या कुछ और यह सरकोजी ही बता सकते हैं।
जॉन मैककेन
2008 अमेरिकी चुनाव के दौरान सीनेटर जॉन मैककेन एक डीबेट शो कर रहे थे। इस दौरान जॉन ओबामा की फॉरेन पॉलिसी को फेल बता रहे, तभी इनका भूगोल गलत हो गया। इन्होंने इराक-पाकिस्तान बॉर्डर की बात कह दी, जब कि इराक-पाकिस्तान कोई बॉर्डर है ही नहीं।
डिक चेनी
पूर्व अमरीकी उपराष्ट्रपति डिक चेनी साल 2007 में टेक्सास में विदेश नीति पर चर्चा करते हुए वेनेजुएला की जनता को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उनकी भी जुबान फिसल गई थी। पूर्व अमरीकी उपराष्ट्रपति डिक चेनी ने वेनेजुएला की जनता को पेरू का बता दिया था।
इस लकड़ी से बनेगी PM के लिए खास जैकेट, हो सकता आपके घर भी लगा हो यह पेड़
National News inextlive from India News Desk