2013 में मिली हार का बदला किया चुकता
विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन को हराने के बाद विश्वनाथन आनंद ने शानदार लय बरकरार रखते हुए रियाद में विश्व रैपिड शतरंज चैंपियनशिप खिताब जीत लिया ।
आनंद ने दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी कार्लसन को नौवें दौर में हराकर 2013 विश्व चैंपियनशिप में मिली हार का बदला चुकता कर लिया। उन्होंने 2013 में यह खिताब कार्लसन को गंवाया था, जबकि 2003 में उन्होंने फाइनल में ब्लादीमिर क्रैमनिक को हराकर खिताब जीता था।
आनंद को इस बात का आज भी मलाल है
टाईब्रेकर में रूस के फेडोसीव को दी शिकस्त
वह आखिरी पांच राउंड की शुरुआत के समय संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर थे जब रूस के ब्लादीमीर फेडोसीव और इयान नेपोम्नियाश्चि के भी 15 में से 10.5 अंक थे। आनंद ने टाईब्रेकर में रूस के फेडोसीव को 2-0 से हराकर खिताब जीता। आनंद ने 14वें राउंड में सफेद मोहरों से रूस के अलेक्जेंडर ग्रिसचुक को हराने से पहले दो ड्रॉ खेले। दूसरी ओर कार्लसन को रूस के ब्लादीस्लाव अर्तेमीव ने ड्रॉ पर रोका, जिससे आनंद उनके साथ संयुक्त शीर्ष पर आ गए।
'मैं सिर्फ chess पर ध्यान देता हूं'
नए सत्र के लिए जगाई उम्मीदें
आखिरी दौर में आनंद ने चीन के बू शियांग्जी से ड्रॉ खेला, जबकि कार्लसन को ग्रिसचुक के हाथों अप्रत्याशित हार झेलनी पड़ी। 15 दौर के बाद आनंद छह जीत और नौ ड्रॉ के बाद अपराजेय रहे। इस सत्र में खराब फॉर्म से जूझ रहे आनंद ने वर्ष का अंत खिताबी जीत से करके नए सत्र के लिए उम्मीदें जगाई हैं। 14 साल बाद पहला रैपिड विश्व खिताब जीतने वाले भारत के धुरंधर शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद ने कहा कि वह 'निराशावादी' सोच के साथ टूर्नामेंट में उतरे थे, लेकिन अपराजेय अभियान के साथ विश्व खिताब जीतकर खुद हैरान हैं ।
'बादशाह' बन सकते हैं शतरंज के ये टिप्स जानकर
काफी खराब रहे थे पिछले दो रैपिड टूर्नामेंट
पिछले कुछ अर्से से लगातार खराब प्रदर्शन के कारण आलोचना झेल रहे 48 साल के आनंद ने कहा, 'पिछले दो रैपिड टूर्नामेंट काफी खराब रहे थे। मैं यहां निराशावादी सोच के साथ उतरा था, लेकिन यह अद्भुत और अविश्वसनीय रहा, लेकिन मैंने अच्छा खेला।' उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट के पहले दिन उन्हें बहुत अच्छा लगा क्योंकि वह अच्छा खेल रहे थे और इससे उन्हें अपने पुराने दिन याद आ गए।
अब शतरंज में भी खेले जाएंगे T20 मैच
राष्ट्रपति ने कहा भारत को आप पर गर्व है
देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, 'विश्वनाथन आनंद को विश्व रैपिड शतरंज चैंपियनशिप जीतने पर बधाई। दशकों से ऐसा उत्कृष्ट प्रदर्शन हम सभी को प्रेरणा देते हैं। भारत को आप पर गर्व है।'
बिना हिजाब पहने शतरंज खेलने पर ईरान ने महिला खिलाड़ी पर लगाया बैन
पीएम ने कहा आपकी दृढ़ता हमारे लिए प्रेरणास्रोत
देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आनंद को बधाई। आपने बार-बार अपनी मानसिक मजबूती को दर्शाया है। आपकी दृढ़ता हमारे लिए प्रेरणास्रोत हैं। विश्व रैपिड शतरंज में आपकी अनुकरणीय सफलता पर भारत को गर्व है।'
भारत पर क्यों चढ़ा है शतरंज का बुखार?
कभी न हारने वाला रवैया सभी खिलाडि़यों के लिए आदर्श
खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा, 'विश्व रैपिड शतरंज खिताब जीतने पर आनंद को बधाई। दृढ़ता, मानसिक मजबूती और कभी न हार मानने वाला रवैया आपको शतरंज ही नहीं, बल्कि सभी खिलाडिय़ों का प्रेरणास्रोत बनाता है।'