काठमांडू (एएनआई)। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 69वें जन्मदिन पर तीन अलग-अलग भाषाओं अंग्रेजी, हिंदी और गुजराती में बधाई दी है। अंग्रेजी में ओली ने ट्वीट किया, ' इस जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हार्दिक बधाई। मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य, खुशी और कल्याण की कामना करता हूं। हम नेपाल-भारत संबंधों को और मजबूत करने के लिए मिलकर काम करना जारी रखेंगे।'


सोशल मीडिया पर शुभकामनाओं की आई बाढ़
वहीं हिंदी में उन्होंने ट्वीट किया, 'प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य, खुशहाल जीवन और दीर्घायु की कामना करता हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि हम मिलकर नेपाल-भारत द्विपक्षीय संबंधोंको और अधिक मजबूत करते जाएंगे।' बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर शुभकामनाओं की बाढ़ आ गई है। पीएम मोदी को चाहने वाले और उनके समर्थक भारी संख्या में ट्वीट कर जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं।


भोपाल में 69 फीट लंबा केक काटा गया

अहमदाबाद के लोगों ने सोमवार रात शहर पहुंचने पर पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया। हवाई अड्डे के बाहर, लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी के लिए नारे लगाए और जयकारे के साथ उनका स्वागत किया। दिल्ली भाजपा इकाई ने भी आज आधी रात को इंडिया गेट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया।  इसके अलावा सोमवार को भोपाल में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 69 वें जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए 69 फीट लंबा केक काटा था।

 

महिंदा राजपक्षे ने दी शुभकामनाएं
वहीं श्रीलंका के नेता प्रतिपक्ष और पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं हैं। महिंद्रा राजपक्षे ने एक ट्वीट में कहा, 'मेरी तरफ से आपको आपने जन्मदिन पर ढेर सारी शुभकामनाएं। आपको अच्छे स्वास्थ्य और लंबे जीवन का आशीर्वाद मिलता रहे।'

International News inextlive from World News Desk