पीएम बायोपिक विवाद पर निर्माता की खरी-खरी
कानपुर। बुधवार को मुंबई में 'पीएम नरेंद्र मोदी' फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर फिल्म के निर्माता संदीप सिंह ने इसका करारा जवाब देते हुए कहा, 'हम फिल्ममेकर हैं। वे राजनीतिक दलों के राजनेता हैं। वे अपना काम कर रहे हैं और हम अपना। रही बात प्रचारात्मक फिल्म की तो आपने ट्रेलर देख लिया है। फिल्म कब रिलीज होनी है, कैसे रिलीज होनी है, हम उस पर ध्यान दे रहे हैं। हमारा ध्यान फिलहाल फिल्म की मेकिंग पर है। कौन क्या बोल रहा है, कहां पत्र भेज रहा है हमें यह सब नहीं देखना है। हम सही तरीके से एक सच्ची कहानी को जनता के सामने रख रहे हैं।'
सिर्फ 38 दिन में शूट हुई पीएम की बायोपिक मूवी
ट्रेलर लॉन्च के मौके पर विवेक आनंद ओबेरॉय, फिल्म के निर्माता संदीप सिंह, सुरेश ओबेरॉय, निर्देशक ओमंग कुमार सहित फिल्म की पूरी टीम मौजूद रही। विवेक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लुक में ही इवेंट पर पहुंचे थे। इसकी वजह बताते हुए उन्होंने कहा, 'फिल्म का आखिरी शॉट शूट करना बाकी रह गया है। मैं सीधे शूट से आ रहा हूं। फिल्म पूरी तरह से तैयार है।' इस फिल्म में काम करने की वजह बताते हुए उन्होंने कहा, 'कहानी बहुत बढि़या है। फिल्म के निर्माता संदीप सिंह जब मेरे पास आए, तब मुझे इस फिल्म के लिए हां बोलने में महज तीस सेकंड लगे थे। मेरी टीम और निर्देशक को यकीन था कि मैं शायद इस किरदार के साथ न्याय कर पाऊंगा।' यह जानना दिलचस्प है कि 'पीएम नरेंद्र मोदी' की शूटिंग महज 38 दिन में पूरी की गई है। फिल्म 5 अप्रैल को रिलीज होगी।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk