कानपुर। इन दिनों पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक फिल्म खूब चर्चा में है। पहले तो फिल्म रिलीज काॅन्ट्रोवर्सी के चलते सुर्खियों में थी फिर अपने पहले गाने को लेकर गाॅसिप में है। मालूम हो फिल्म का पहला गाना 'मिट्टी की सौगंध' रिलीज हो चुका है जिसमें पीएम मोदी बने विवेक ओबेराॅय देश भक्ति की भावना में डूबे नजर आ रहे हैं। कभी विवेक आतंकी हमलों में आम लोगों से साहनुभूति जताते दिख रहे हैं तो कभी खेत में खेती करते नजर आ रहे हैं। वहीं कुछ सीन में वो बर्फीली पहाड़ियों पर सन्यास काटते भी दिख रहे हैं।
अब तक मिल चुके इतने व्यूज
हालांकि लोग इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं इसलिए इसको अब तक यूट्यूब पर करीब 13 लाख बार देखा जा चुका है। इस गाने को कुछ लोग खूब पसंद कर रहे हैं तो कुछ लोग मीम्स के जरिए सोशल मीडिया पर इसका मजाक बनाते भी नजर आ रहे हैं। लोग फिल्म के ट्रेलर के कुछ चुनिंदा डायलाॅग्स को लेकर मीम्स बना रहे हैं और उसे अपने सोशल मीडिया पर अपलोड भी कर रहे हैं। मालूम हो फिल्म की रिलीज डेट पहले 12 अप्रैल तय की गई थी। इसके एक दिन पहले 11 अप्रैल को पहले चरण का लोकसभा चुनाव होना था। इसलिए इसकी रिलीज डेट बदल कर 5 अप्रैल कर दी गई।
लाॅन्च पार्टी में अमित शाह
फिल्म को रिलीज होने के पहले ही कई तरह की काॅन्ट्रोवर्सी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं विवेक ओबेराॅय फिल्म के ट्रेलर में पीएम मोदी के रंग-ढंग में पूरी तरह सहज दिख रहे हैं। इसके साथ ही फिल्म में अमित शाह की भूमिका एक्टर मनोज जोशी निभा रहे हैं। इसके अलावा फिल्म में कई कलाकार हैं बोमन ईरानी, बरखा बिष्ट सेनगुप्ता, जरीना वहाब और दर्शन कुमार। मालूम हो फिल्म की लाॅन्चिंग पार्टी में अमित शाह और देवेंद्र फड़नवीस के बतौर चीफ गेस्ट आने की बात कही जा रही है। हालांकि अब ये तो लाॅन्चिंग पार्टी की तस्वीरें आने के बाद ही पता चलेगा की उसमें कौन-कौन आएगा।
This is Indeed a very Patriotic Song, beautifully written & Composed...#PMNarendraModi@vivekoberoi #SaugandhMujheIssMittiKi https://t.co/8HkQFy3VYY
— Rohit Jaiswal (@rohitjswl01) March 23, 2019
विवेक ओबेराॅय स्टारर पीएम मोदी की बायोपिक को चुनौती देने की तैयारी, बदली रिलीज डेट
तो क्या अक्षय कुमार शुरू करने जा रहे हैं 'चांदनी चौक टू पार्लियामेंट' का सफर!
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk