कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। देशभर में इन दिनों गणपति महोत्सव की धूम है। इस दौरान पीएम मोदी ने भी नई दिल्ली में चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) डीवाई चंद्रचूड़ के घर पर गणपति पूजा समारोह में हिस्सा लिया। सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ और उनकी पत्नी कल्पना दास ने अपने घर पर पीएम नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत किया। इसके बाद पीएम मोदी ने उनके परिवार के साथ भगवान गणेश की आरती की। पीएम मोदी के पूजा में शामिल होने का वीडियो भी सामने आया है।

पीएम मोदी ने मराठी धोती-कुर्ता और टोपी पहनी

वीडियो में पीएम सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ और उनकी पत्नी के साथ, भगवान गणेश की मूर्ति की आरती करते और प्रार्थना करते दिख रहे हैं। सीजेआई के घर पर समारोह के दौरान पीएम पारंपरिक महाराष्ट्रीयन लुक में दिखे। पीएम ने गोल्डन कलर की मराठी धोती-कुर्ता और टोपी पहनी थी। पीएम मोदी ने एक एक्स पोस्ट में कहा, सीजेआई, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ जी के घर पर गणेश पूजा में शामिल हुआ। भगवान श्री गणेश हम सभी को सुख, समृद्धि और अद्भुत स्वास्थ्य प्रदान करें।

National News inextlive from India News Desk