ओबमा हैं नंबर वन
दुनिया के प्रमुख देशों के राष्ट्राध्यक्षों की सैलरी हमेशा ही चर्चा में रहती है. इसको लेकर एक रिपोर्ट तैयार की गई है, जिसमें मोदी, ओबामा समेत कई प्रमुख हस्तियां शामिल की गई हैं. सबसे ज्यादा वेतन अमेरिकी प्रेजीडेंट बराक ओबामा को मिलता है. ओबामा को सालाना 2.5 करोड़ रुपये से ज्यादा वेतन मिलता है. जिसके साथ 30 लाख रुपये टैक्स फी्र खर्चे के रूप में मिलते हैं. पीएम नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले नेताओं की लिस्ट में 11वें नंबर पर हैं. उनका सालाना वेतन 30,300 डॉलर (करीब 19 लाख) है. उनका मूल वेतन 50 हजार रुपये है. इसके अलावा दैनिक भत्ते के हिसाब से मासिक 62 हजार रुपये और सांसद भत्ते के तौर पर उन्हे 45 हजार रुपये मिलते हैं. सरकारी आवास और यात्रा की सुविधाओं के अलावा उन्हें निजी स्टाफ के तौर भी भत्ते मिलते हैं.

शी जिनपिंग है मोदी से पीछे
इस लिस्ट में दुनिया की दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था चीनी प्रेसीडेंट शी जिनपिंग 13.73 लाख रूपए सालाना पाते हैं. हालांकि इस साल उनके वेतन में 60 परसेंट की बढ़ोत्तरी की गई है. जिनपिंग इस लिस्ट में 12वें नंबर पर हैं.
फिलहाल ओबामा के बाद दूसरे नंबर पर कनाडा के प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर हैं. उन्हें सालाना 2.6 लाख डॉलर (1.62 करोड़ रूपये) वेतन मिलता है. इसके अलावा उन्हें यात्रा, मनोरंजन जैसे 30 हजार डॉलर के भत्ते मिलते हैं. वहीं जर्मनी की लंबे समय से चांसलर एंजेला मर्केल का वेतन 2.34 लाख डॉलर (1.46 करोड़ रूपये) है. इस साल मर्केल और उनके मंत्रियों के वेतन में 2.2 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गई है. जिसके चलते वह तीसरे नंबर पर हैं. इसके अलावा साउथ अफ्रीकी प्रेसीडेंट जैकब जुमा (करीब 1.4 करोड़) रुपये के साथ चौथे नंबर पर हैं. वहीं रूसी प्रेसीडेंट व्लादीमिर पुतिन (करीब 85 लाख) आठवें नंबर हैं जबकि ब्राजील की प्रेसीडेंट डिल्मा रोसेफ 75 लाख रूपए सालाना पाती हैं.

देखें पूरी लिस्ट :-
ओबमा हैं नंबर वन
दुनिया के प्रमुख देशों के राष्ट्राध्यक्षों की सैलरी हमेशा ही चर्चा में रहती है. इसको लेकर एक रिपोर्ट तैयार की गई है, जिसमें मोदी, ओबामा समेत कई प्रमुख हस्तियां शामिल की गई हैं. सबसे ज्यादा वेतन अमेरिकी प्रेजीडेंट बराक ओबामा को मिलता है. ओबामा को सालाना 2.5 करोड़ रुपये से ज्यादा वेतन मिलता है. जिसके साथ 30 लाख रुपये टैक्स फी्र खर्चे के रूप में मिलते हैं. पीएम नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले नेताओं की लिस्ट में 11वें नंबर पर हैं. उनका सालाना वेतन 30,300 डॉलर (करीब 19 लाख) है. उनका मूल वेतन 50 हजार रुपये है. इसके अलावा दैनिक भत्ते के हिसाब से मासिक 62 हजार रुपये और सांसद भत्ते के तौर पर उन्हे 45 हजार रुपये मिलते हैं. सरकारी आवास और यात्रा की सुविधाओं के अलावा उन्हें निजी स्टाफ के तौर भी भत्ते मिलते हैं.

 


शी जिनपिंग है मोदी से पीछे
इस लिस्ट में दुनिया की दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था चीनी प्रेसीडेंट शी जिनपिंग 13.73 लाख रूपए सालाना पाते हैं. हालांकि इस साल उनके वेतन में 60 परसेंट की बढ़ोत्तरी की गई है. जिनपिंग इस लिस्ट में 12वें नंबर पर हैं. फिलहाल ओबामा के बाद दूसरे नंबर पर कनाडा के प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर हैं. उन्हें सालाना 2.6 लाख डॉलर (1.62 करोड़ रूपये) वेतन मिलता है. इसके अलावा उन्हें यात्रा, मनोरंजन जैसे 30 हजार डॉलर के भत्ते मिलते हैं. वहीं जर्मनी की लंबे समय से चांसलर एंजेला मर्केल का वेतन 2.34 लाख डॉलर (1.46 करोड़ रूपये) है. इस साल मर्केल और उनके मंत्रियों के वेतन में 2.2 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गई है. जिसके चलते वह तीसरे नंबर पर हैं. इसके अलावा साउथ अफ्रीकी प्रेसीडेंट जैकब जुमा (करीब 1.4 करोड़) रुपये के साथ चौथे नंबर पर हैं. वहीं रूसी प्रेसीडेंट व्लादीमिर पुतिन (करीब 85 लाख) आठवें नंबर हैं जबकि ब्राजील की प्रेसीडेंट डिल्मा रोसेफ 75 लाख रूपए सालाना पाती हैं.


देखें पूरी लिस्ट :-

देश

राष्ट्राध्यक्ष

नाम

सालाना वेतन (रुपये)  

अमेरिका

राष्ट्रपति

बराक ओबामा

2.5 करोड़ (30 लाख अतिरिक्त)

कनाडा

प्रधानमंत्री

स्टीफन हार्पर

1.62 करोड़

जर्मनी

चांसलर

एंजेला मर्केल

1.46 करोड़

साउथ अफ्रीका

राष्ट्रपति

जैकब जुमा

1.40 करोड़

ब्रिटेन

प्रधानमंत्री

डेविड कैमरन

1.34 करोड़

जापान

प्रधानमंत्री

शिंजो अबे

1.26 करोड़

फ्रांस

राष्ट्रपति

फ्रांस्वा ओलांदे

1.21 करोड़

रूस

राष्ट्रपति

व्लादीमिर पुतिन

85 लाख

ब्राजील

राष्ट्रपति

डिल्मा रोसेफ

75 लाख

भारत

प्रधानमंत्री

नरेंद्र मोदी

19 लाख

चीन

राष्ट्रपति

शी जिनपिंग

13.73 लाख


Business News inextlive from Business News Desk