ये फाइनल हो गया है कि 27 जनवरी को प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा एक साथ इंडिया के लोगों से रेडियो पर 'मन की बात' करेंगे. थर्स डे को पीएम मोदी ने ट्वीट करके खुद ये इंफार्मेशन कंट्री के लोगों से शेयर की. पीएम ने लिखा कि इस बार 27 जनवरी को होने वाला 'मन की बात रेडियो' प्रोग्राम स्पेशल होगा क्योंकि इसमें अमेरिकी प्रेसिडेंट भी उनके साथ होंगे. ओबामा अमेरिका में भी हर वीक ऐसा ही एक रेडियो शो करते हैं.

पी एम ने और ट्वीट भी किए हैं जिनमें लोगों से 25 जनवरी तक उनके सवाल मंगाए हैं और कहा है कि अगर आप भी ओबामा या मोदी से कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो उसे #AskObamaModi  हैशटैग के साथ ट्वीट करें. इसके साथ ही भारत सरकार की वेबसाइट पर भी सवालों के लिए अलग फोरम बनाया गया है. प्रधानमंत्री ने इसका लिंक भी शेयर किया है.

इससे पहले न्यूज आ रही थी कि हर महीने रेडियो पर अपने प्रोग्राम मन की बात में इंडिया के लोगों से अपने मन की बात शेयर करने वाले प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी के साथ इस बार इंडिया विजिट पर आ रहे यूएस प्रेसिडेंट बराक ओबामा भी पीएम के साथ इंडियंस से बातें कर सकते हैं. अमेरिकी प्रेसिडेंट बराक ओबामा इंडिया विजिट पर आ रहे हैं और उनके इस टुअर को लेकर सरकारी अमलों के साथ कंट्री के लोगों में भी काफी एक्साइटमेंट नजर आ रहा है. इसर वजह से ये प्लान बन रहा था कि इस बार प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी के साथ ओबामा भी उनके फेवरेट रेडियो प्रोग्राम पर 'मन की बात' शेयर कर सकें.  दोनों के ज्वाइंट एड्रेस वाले इस ऑफर पर डिस्क्शन भी किया जा रहा था कि ये वर्क आउट कैसे हो सकता है. ओबामा इस साल रिपब्लिक डे पर इंडिया डे पर इंडिया के चीफ गेस्ट होंगे.

 

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk