नई दिल्ली (एएनआई/ पीटीआई )। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गुजरात के मोरबी में भगवान हनुमान की 108 फीट की प्रतिमा का अनावरण किया। अनावरण के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि यह केवल हनुमान जी की प्रतिमाओं की स्थापना का संकल्प नहीं है बल्कि यह 'एक श्रेष्ठ भारत' के संकल्प का भी एक हिस्सा है। आगे कहा कि हम वर्षों से शिमला में ऐसी ही भव्य हनुमान प्रतिमा देख रहे हैं। दूसरा आज मोरबी में स्थापित किया गया है। मुझे बताया गया है कि रामेश्वरम और पश्चिम बंगाल में दो और मूर्तियां स्थापित की जाएंगी। साथ ही उन्‍होनें ट्वीट करके लोगों को हनुमान जयंती की बधाई दी उन्‍होनें कहा कि भगवान हनुमान शक्ति, साहस और संयम के प्रतीक हैं। भगवान हनुमान के आशीर्वाद से सभी का जीवन शक्ति, बुद्धि और ज्ञान से परिपूर्ण हो।


मोरबी में बापू केशवानंद जी के आश्रम में है स्थापित
प्रधान मंत्री कार्यालय के अनुसार, 'हनुमानजी चार धाम' परियोजना के हिस्से के रूप में देश भर में चार दिशाओं में बनाई जा रही चार मूर्तियों में से यह दूसरी मूर्ति है। पीएमओ ने एक बयान में कहा कि मूर्ति पश्चिम में मोरबी में बापू केशवानंद जी के आश्रम में स्थापित की गई है। श्रृंखला की पहली प्रतिमा उत्तर में हिमाचल प्रदेश के शिमला में 2010 में स्थापित की गई थी। साथ ही पीएमओ ने बताया दक्षिण में रामेश्वरम में तीसरी प्रतिमा पर काम शुरू हो गया है। शनिवार को देश भर हनुमान जयंती का त्योहार मनाया जा रहा है। हनुमान जयंती का त्योहार भगवान हनुमान के भक्तों द्वारा हिंदू भगवान की जयंती को चिह्नित करने के लिए मनाया जाता है।

National News inextlive from India News Desk