बेंगलुरु (एएनआई): पीएम मोदी ने शनिवार को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड साइट की विज़िट करने के दौरान बेंगलुरु में तेजस फाइटर प्लेन में बैठकर उड़ान भरी। पीएम ने अपने तेजस फाइटर प्लेन के फ्लाइंग एक्सपीरियंस को सोशल मीडिया x पर शेयर करते हुए कहा है कि इसका एक्सपीरियंस बहुत ही अच्छा था और तेजस फाइटर प्लेन को देख कर हम सभी को हमारे देश की क्षमताओं पर गर्व करना चाहिए।
पीएम की फ्लाइंग को सुपरवाइज कर रहे थे एयर चीफ मार्शल
इंडियन एयर फोर्स चीफ एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी पीएम मोदी की फ्लाइंग प्रेपरेशन को सुपरवाइज़ करने के लिए मौके पर थे। डिफेन्स ऑफिशल्स ने आगे कहा कि उनके चीफ ग्राउंड पर रह कर पीएम की उड़ान के लिए एलसीए तेजस से जुड़ी तैयारियों को सुपरवाइज़कर रहे थे और इस फ्लाइट को इंडियन एयर फोर्स टेस्ट पायलट ग्रुप कैप्टन देबंजन मंडल ने उड़ाया था।
Su-30MKI फाइटर प्लेन खरीदने का टेंडर HAL को मिला
पीएम मोदी ने तेजस जेट के मैन्युफेक्चरिंग सेंटर को रिव्यू करने के लिए बेंगलुरु गए थे। बता दें कि इंडियन एयर फ़ोर्स ने हाल ही में 12 एडवांस्ड Su-30MKI फाइटर प्लेन खरीदने का टेंडर HAL को दिया है जिसे HAL रूस के ओरिजिनल इक्विपमेंट मैनुफेक्चरर के साथ मिलके बनाएगा। उन्होंने कहा कि यह पब्लिक सेक्टर कंपनी अगले महीने तक प्रोजेक्ट के डिस्क्रिप्शन के साथ इसके टेंडर पर रिस्पॉन्ड करेगी1
National News inextlive from India News Desk