कानपुर। आमिर खान आदतन सोशल इश्यूज पर अपना प्वाइंट ऑफ व्यू शेयर करते रहते हैं। हाल ही में एक बार फिर मिस्टर परफेक्शनिस्ट ऐसा ही करते दिखे, जब उन्होंने प्लास्टिक के यूज को लेकर आवाज उठाई। खास बात ये रही कि इस बार जिनके विचार का वे सर्मथन कर रहे थे वे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थे। दरसल आमिर ने पीएम मोदी की मुहिम 'सिंगल यूज प्लास्टिक' को लेकर ट्वीट किया था, और इसमें पीएम को टैग भी किया था। अब इस ट्वीट पर खुद प्रधानमंत्री ने रिट्वीट करते हुए आमिर को इस सपोर्ट के लिए धन्यवाद कहा है। उन्होंने लिखा, 'सिंगल यूज प्लास्टिक' के इस्तेमाल को खत्म करने के इस मूवमेंट में अपने बहुमूल्य सपोर्ट के लिए शुक्रिया आमिर खान। आपके शब्द दूसरे लोगों को भी प्रभावित करेंगे और इससे ये मूवमेंट मजबूत होगा।'



सोशल मीडिया के सारे प्लेटफार्म पर की थी रिक्वेस्ट
आमिर हमेशा ही ऐसी बातों के लेकर जागरुकता पैदा करने की कोशिश करते रहे हैं। अपने शो सत्यमेव जयते में भी वह पर्यावरण की सुरक्षा के लिए संदेश देते नजर आते थे। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिंगल यूज प्लास्टिक को रोकने का मुद्दा भी उन्होंने सोशल मीडिया के हर प्लेटफार्म पर उठाया है। आमिर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर भी एक पोस्ट की जिसमें उन्होंने मोदी जी की बात का समर्थन किया है। अपनी पोस्ट में आमिर ने लिखा, "माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए 'सिंगल यूज प्लास्टिक' को रोकने के मिशन का हम सभी को सपोर्ट करना चाहिए. यह हम सब पर है कि हम 'सिंगल यूज प्लास्टिक' बंद करें."




मन की बात में किया था अनुरोध
दरसल पीएम ने संडे को ऑल इंडिया रेडियो पर टेलिकास्ट होने वाले कार्यक्रम 'मन की बात' में लोगों से सिंगल यूज प्लास्टिक का कम से कम इस्तेमाल करने का अनुरोध किया था। उन्होंने कहा था कि इस बार 2 अक्टूबर को जब बापू की 150वीं जयंती मनाई जाएगी तो इस मौके पर उन्हें न केवल खुले में शौच से मुक्त भारत समर्पित करें, बल्कि उस दिन पूरे देश में प्लास्टिक के खिलाफ एक नए जन-आंदोलन की नींव भी रखी जाए। फिल्हाल आमिर फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' पर काम कर रहे हैं। उनकी पिछली फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान थी जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी। लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप का हिंदी रीमेक है।

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk