नई दिल्ली (एएनआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जलियांवाला बाग नरसंहार में अपनी जान गंवाने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि दी और कहा, 'उनकी वीरता भारतीयों को आने वाले वर्षों तक प्रेरित करेगी'। पीएम मोदी ने एक ट्वीट में कहा, 'मैं उन शहीदों को नमन करता हूं जो इस दिन जलियांवाला बाग में निर्दयता से मारे गए थे। हम उनके साहस और बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे। उनकी वीरता भारतीयों को आने वाले कई वर्षों तक प्रेरित करेगी।'

पीएम मोदी ने जलियावाला बाग की तस्वीर शेयर की

प्रधानमंत्री ने जलियांवाला बाग स्मारक की अपनी पूर्व यात्रा की एक तस्वीर भी साझा की। बता दें कि जलियांवाला बाग हत्याकांड 13 अप्रैल 1919 को हुआ था। इसी दिन कर्नल रेजिनाल्ड डायर की कमान में ब्रिटिश भारतीय सेना के सैनिकों ने निहत्थे प्रदर्शनकारियों और तीर्थयात्रियों की भीड़ में मशीनगनों से हमला कर उन्हें मार डाला था जो पंजाब के अमृतसर में जलियांवाला बाग में वैसाखी का पर्व मनाने के लिए इकठ्ठा हुए थे।

जलियावाला बाग में कितने लोग मारे गए व कितने घायल हुए

दो राष्ट्रीय नेताओं सत्य पाल और सैफुद्दीन किचलेव की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन करने के लिए भीड़ वहां शांतिपूर्वक इकट्ठा हुई थी। उसी वक्त उन्हें जनरल डायर और उनके आदमियों द्वारा अंधाधुंध गोलीबारी की गई थी। ब्रिटिश सरकार के रिकॉर्ड के अनुसार गोलीबारी में पुरुषों, महिलाओं और बच्चों सहित 379 लोग मारे गए थे जबकि 1200 लोग घायल हुए थे। वहीं कई दूसरे सोर्सों की मानें तो मृतकों की संख्या 1000 से अधिक है।

National News inextlive from India News Desk