संभल (एजेंसियां)। PM Modi in Sambhal: पीएम मोदी ने यूपी के संभल में बनने जा रहे फेमस कल्कि धाम मंदिर की आधारशिला सोमवार का रख दी है। माना जाता है कि भगवान विष्णु का दसवां अवतार कल्कि रूप में होगा। संभल के श्री कल्कि धाम में शिलान्यास के दौरान पीएम ने पूजा अर्चना की। इस दौरान मंदिर के गर्भ गृह में वराह, वामन, परशुराम, श्रीराम, श्रीकृष्ण समेत समस्त अवतारों की पूजा की गई। इस पूजा के दौरान पूर्व कांग्रेसी नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम भी पीएम मोदी के साथ मौजूद रहे। बता दें कि आचार्य प्रमोद की रिक्वेस्ट पर ही पीएम मोदी इस मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे हैं।
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने शबरी और सुदामा से जोड़ा यह कार्यक्रम
इस शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान आचार्य प्रमोद कृष्णम ने मंच से कहा कि कभी जिंदगी में ऐसे पल आते हैं, जब शब्द खो जाते हैं। आवाज थम जाती है। शबरी जी के पास स्वागत के लिए बेर थे, लेकिन हमारे पास कुछ भी नहीं है। उनकी इस बात पर पीएम मोदी ने बाद में हास्य भाव से कहा कि अच्छा हुआ कि आपने कुछ दिया नहीं, वर्ना आज वीडियो बन जाता, कि सुदामा को कृष्ण ने जो दिया वो सुप्रीम कोर्ट चला जाता।
पीएम ने कहा, हम विकास के साथ ही विरासत भी संभाल रहे
मंदिर के शिलान्यास के बाद आयोजित जनसभा में पीएम मोदी ने कहा कि भगवान कल्कि के बारे में आचार्य प्रमोद कृष्णम ने काफी गहरा अध्य्यन किया है। पीएम बोले कि प्रभु श्रीराम के जैसे ही कल्कि अवतार हजारों सालों की नई रूपरेखा तय करेगा और आचार्य प्रमोद जी इस काम में अपना जीवन लगा रहे हैं।
National News inextlive from India News Desk