नई दिल्ली (एएनआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिट इंडिया मूवमेंट की पहली वर्षगांठ के मौके पर एक ऑनलाइन फिट इंडिया डायलॉग के दौरान &फिट इंडिया एज एप्रोप्रियेट फिटनेस प्रोटोकॉल&य का शुभारंभ किया। फिटनेस प्रोटोकॉल तीन एज कैटेगरी 5-18 वर्ष, 18-65 वर्ष और 65 प्लस के लिए फिटनेस क्रेजी लोगों की मदद से तैयार किए गए हैं। इस दौरान पीएम मोदी देशभर के फिटनेस विशेषज्ञों और प्रभावशाली व्यक्तियों के साथ बातचीत की। प्रधानमंत्री ने उनकी फिटनेस दिनचर्या, पोषण, चुनौतियों के अलावा आज के दाैर में फिट रखने की जरूरत के बारे में जानकारी ली। इस दाैरान कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने अपने अनुभव को फिटनेस के साथ शेयर भी किया।


कार्यक्रम में माैजूद रही ये हस्तियां
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली, पैरालिंपियन देवेंद्र झाझरिया, जम्मू-कश्मीर की महिला फुटबॉलर अफशां आशिक, अभिनेता और फिटनेस प्रमोटर मिलिंद सोमन, पोषण और व्यायाम विज्ञान विशेषज्ञ रुजुता दिवेकर, योग गुरु स्वामी शिवध्यानम सरस्वती, और राष्ट्रीय संगठन सचिव, भारतीय शिक्षण मंडल, मुकुल कानिटकर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होने वाले कार्यक्रम में भाग लिया।


डिजिटल माध्यम से भी भाग लिया था
पीआईबी डाट इन के मुताबिक फिट इंडिया मूवमेंट की परिकल्पना और इसकी शुरूआत 29 अगस्त, 2019 को प्रधानमंत्री द्वारा की गई थी। इस अभियान के अंतर्गत विभिन्न आयोजनों में 3.5 करोड़ से अधिक भारतीयों की सामूहिक भागीदारी देखने को मिली है। 15 अगस्त, 2019 को फिट इंडिया फ्रीडम रन में 2 करोड़ से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। इस कार्यक्रम में 30 करोड़ लोगों ने डिजिटल माध्यम से भी भाग लिया था।

National News inextlive from India News Desk