मोदी ने बधाई के साथ्ा दिया आश्वासन
दिल्ली में विधानसभा चुनावों के परिणामों में आप ने बीजेपी को बुरी तरह पछाड़ दिया है. इसके साथ ही आप बहुमत के आंकड़े से काफी आगे निकल रही है. ऐसे में रुझानों के मुताबिक इस बार आम आदमी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बननी तय है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी के जीत के करीब पहुंचते देख विरोधी पार्टियों ने भी उन्हें बधाई संदेश देना शुरू कर दिया है. सबसे पहले उन्हें जीत के लिए बधाई दी है देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने. मोदी ने टि्वटर पर अरविंद को बधाई देते हुए कहा है कि इस अरविंद केजरीवाल को इस शानदार प्रदर्शन के लिए बहुत बहुत बधाई. इसके साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि केंद्र उनको दिल्ली के विकास कार्यों में पूरा सहयोग करेगा. इसके अलावा अन्ना हजारे ने केजरीवाल को फोन पर इस बड़ी सफलता के लिए आशीर्वाद दिया. इसके साथ ही जीत की बधाई दी.
Spoke to @ArvindKejriwal & congratulated him on the win. Assured him Centre's complete support in the development of Delhi.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 10, 2015
सोनिया गांधी और राहुल ने भी दी बधाई
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी की भारी जीत पर पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को बधाई दी. कांग्रेस पार्टी के ट्विटर हैंडल के मुताबिक सोनिया गांधी ने केजरीवाल को फोन कर उन्हें पार्टी की जीत पर बधाई दी.इसके अलावा कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बधाई देते हुए कहा कि दिल्ली की जनता ने आप को चुना है और हम इसका सम्मान करते हैं. जनता का फैसला ही सर्वमान्य होता है.
उद्धव ठाकरे ने बधाई व सुझाव दिया
महाराष्ट्र में बीजेपी की सहयोगी शिवसेना ने आप को जबरदस्त जीत पर बधाई दी है. पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भी केजरीवाल को फोन पर बधाई दी है. उन्होंने केजरीवाल को शुभकामानाओं के साथ ही सुझाव दिया कि वह पहले की गलतियों को न दोहराएं. इसके साथ्ा ही उन्होंने दिल्ली के मतदाताओं को भी बधाई दी.
Congratulated @ArvindKejriwal ji over the phone, told him not to think of quitting now: @uddhavthackeray , Shiv Sena chief
— ABP News (@abpnewstv) February 10, 2015
किरण बेदी ने दी बधाई
वहीं आज बीजेपी से मुख्मंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी ने भी अरविंद को बधाई दी है. उन्होंने परिणाम घोषित होने के पहले ही टि्वटर पर बधाई देते हुए कहा कि इस जीत के लिए अरविंद केजरीवाल को बधाई हो. केजरीवाल दिल्ली को विश्वस्तर की ऊंचाई पर ले जाने में सफल हो.
Full marks to Arvind. Congratulations. Now take Delhi to the heights it belongs to. Make it a world class city.. — Kiran Bedi (@thekiranbedi) February 10, 2015
ममता ने भी दी शुभकामनाएं
आप की शानदार जीत को लेकर वेस्ट बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने दिल्ली के वोटर्स को केजरीवाल को चुनने के लिए बधाई दी. इसके साथ ही उन्होंने अरविंद केजरीवाल को शुभकामनाएं दी.
My congratulations to all the Delhi voters, AAP workers and leaders for big victory. Well done to you. All my best wishes. We are very happy
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) February 10, 2015
नीतीश कुमार ने भी दी बधाई
केजरीवाल के इस बधाई के सिलसिले में केजरीवाल की जीत के लिए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी उन्हें बधाई दी है. नीतीश ने कहा है कि मैं केजरीवाल जी और आम आदमी पार्टी को इस ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई देता हूं. इसके साथ ही इतने बड़े जनादेश से पूरे देश को संदेश देने के लिए मैं दिल्ली के समस्त मतदाताओं को धन्यवाद देता हूं और बधाई भी. यह अरविंद केजरीवाल की बहुत बड़ी जीत है. इसके आगे उन्होंने ने यह भी कहा कि देश की जनता न्याय के साथ विकास चाहती है और अब ईमानदारी के नेतृत्व की जरूरत है.
अखिलेश यादव ने की प्रशंसा
यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने भी ट्विटर पर आम आदमी पार्टी को बधाई दी है. उन्होंने भी अरविंद की इस जीत हर्ष व्यक्त किया.
AAP को मुबारक़बाद, AAP की नई सरकार को शुभकामनाएं
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 10, 2015
लालू प्रसाद यादव भी नहीं रहे पीछे
अरविंद को मिल रही बधाई की झड़ी में आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव भी पीछे नहीं रहे. उन्होंने सबसे पहले पहले ट्विटर पर बधाई दी. उसके बाद फोन पर भी केजरीवाल को बधाई दी है.
Just spoke to @ArvindKejriwal to congratulate him..BJP's arrogancy defeated fantastically
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) February 10, 2015
महाराष्ट्र में बीजेपी की सहयोगी शिवसेना ने आप को जबरदस्त जीत पर बधाई दी है. पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भी केजरीवाल को फोन पर बधाई दी है. उन्होंने केजरीवाल को शुभकामानाओं के साथ ही सुझाव दिया कि वह पहले की गलतियों को न दोहराएं. इसके साथ्ा ही उन्होंने दिल्ली के मतदाताओं को भी बधाई दी.
National News inextlive from India News Desk