मोदी ने बधाई के साथ्ा दिया आश्वासन
दिल्ली में विधानसभा चुनावों के परिणामों में आप ने बीजेपी को बुरी तरह पछाड़ दिया है. इसके साथ ही आप बहुमत के आंकड़े से काफी आगे निकल रही है. ऐसे में रुझानों के मुताबिक इस बार आम आदमी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बननी तय है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी के जीत के करीब पहुंचते देख विरोधी पार्टियों ने भी उन्हें बधाई संदेश देना शुरू कर दिया है. सबसे पहले उन्हें जीत के लिए बधाई दी है देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने. मोदी ने टि्वटर पर अरविंद को बधाई देते हुए कहा है कि इस अरविंद केजरीवाल को इस शानदार प्रदर्शन के लिए बहुत बहुत बधाई. इसके साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि केंद्र उनको दिल्ली के विकास कार्यों में पूरा सहयोग करेगा. इसके अलावा अन्ना हजारे ने केजरीवाल को फोन पर इस बड़ी सफलता के लिए आशीर्वाद दिया. इसके साथ ही जीत की बधाई दी.

 

सोनिया गांधी और राहुल ने भी दी बधाई
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी की भारी जीत पर पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को बधाई दी. कांग्रेस पार्टी के ट्विटर हैंडल के मुताबिक सोनिया गांधी ने केजरीवाल को फोन कर उन्हें पार्टी की जीत पर बधाई दी.इसके अलावा कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बधाई देते हुए कहा कि दिल्ली की जनता ने आप को चुना है और हम इसका सम्मान करते हैं. जनता का फैसला ही सर्वमान्य होता है.

उद्धव ठाकरे ने बधाई व सुझाव दिया
महाराष्ट्र में बीजेपी की सहयोगी शिवसेना ने आप को जबरदस्त जीत पर बधाई दी है. पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भी केजरीवाल को फोन पर बधाई दी है. उन्होंने केजरीवाल को शुभकामानाओं के साथ ही सुझाव दिया कि वह पहले की गलतियों को न दोहराएं. इसके साथ्ा ही उन्होंने दिल्ली के मतदाताओं को भी बधाई दी.