नई दिल्ली (एएनआई)। बैठक में समुद्र में सहयोग को मजबूत करने तथा असुरक्षा को दूर करके समुद्री अपराध में प्रभावशाली तरीके से कमी लाने पर विचार किया जाएगा। नरेंद्र मोदी पहले प्रधानमंत्री होंगे जिन्होंने यूएनएससी बैठक में बहस शुरू करने को लेकर अध्यक्षता की। बैठक में कुछ देशों के राष्ट्राध्यक्ष तथा यूएनएससी में सरकारी सदस्य शामिल हुए। यूएनएससी संयुक्त राष्ट्र सिस्टम के क्षेत्रीय संगठनों में सबसे महत्वपूर्ण होता है।
We want to make an inclusive framework on maritime security in our region based on the vision of SAGAR (Security And Growth for All in the Region). This vision is for a safe, secure, and stable maritime domain: PM Narendra Modi at a UNSC High-Level Open Debate pic.twitter.com/ALhVn2SNV6
— ANI (@ANI) August 9, 2021
सुरक्षा तथा सहयोग पर विस्तार से होनी चाहिए चर्चा
यूएनएससी में समुद्री सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करके अपराध कम करने के लिए रिजाॅल्यूशन पारित किया जा चुका है। हालांकि यह पहली बार है जब यूएनएससी में उच्च स्तर पर समुद्री सुरक्षा को लेकर विशेष तौर पर खुली चर्चा हो रही है। रविवार को विदेश मंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा कि समुद्री सुरक्षा को लेकर अकेले कोई राष्ट्र बात नहीं कर सकता। इस पर विस्तार से यूएनएससी में सिलसिलेवार चर्चा होनी चाहिए। पारंपरिक तथा अपारंपरिक थ्रेट को देखते हुए समुद्री सुरक्षा तथा सहयोग पर चर्चा होनी चाहिए।
International News inextlive from World News Desk