पीएम मोदी ने साझा किया पाकिस्तान का दर्द
पाकिस्तान के पेशावर में आतंकियों ने स्कूल में घुसकर 100 से ज्यादा स्कूली बच्चों के खून से नृशंस होली खेली. उधर, इस हमले की जिम्मेदारी तहरीक-ए-तालिबान नाम के संगठन ने ली है. वहीं पाकिस्तान का दर्द साझा करते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार रात को पाकिस्तान के  प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से फोन पर बात की और गहरी संवेदना प्रकट की. उधर, नवाज शरीफ ने पेशावर हमले के मद्देनजर बुधवार को एक सवर्दलीय बैठक भी बुलाई है.

क्या कहा पीएम मोदी ने
इतना ही नहीं मोदी ने ट्विटर के जरिए इस बातचीत का ब्यौरा भी दिया है. उन्होंने देश के सभी स्कूलों से अपील भी की है कि वे बुधवार को एकजुटता प्रकट करें और हमले में मारे गए बच्चों के लिए दो मिनट का मौन रखें. पीएम मोदी ने नवाज शरीफ से कहा, ‘इस भयावह त्रासदी ने दुनिया की चेतना को झकझोर दिया है और साझा दर्द और दुख की यह घड़ी दोनों देशों और मानवता में विश्वास करने वालों के लिए एक आह्वान है कि वे आतंकवाद को निर्णायक ढंग से और पूरी तरह पराजित करने के लिए आपस में हाथ मिलाएं, ताकि पाकिस्तान, भारत और दूसरी जगहों पर हमारे छोटे-छोटे बच्चों का भविष्य आतंकवाद के साये के कारण अंधकार में न पड़ जाए.’


हमलावरों ने 141 लोगों की नृशंस हत्या की  
खबर है कि मंगलवार को भारी हथियारों से लैस अरबी भाषी तालिबान आत्मघाती हमलावर पेशावर के वरसाक रोड स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल में अचानक घुस गए और फिर खुद को उड़ाने से पहले अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. आतंकवादियों के इस निर्मम हमले में कम से कम 141 लोग मारे गए हैं. इनमें अधिकांश छात्र हैं. इतना ही नहीं हमले में 130 लोग घायल भी हो गए हैं.

पीएम ने दी सांत्वना 
इसको लेकर नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर पोस्ट किया है, ‘प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से फोन पर बात की है. पेशावर में जघन्य आतंकी हमले पर अपनी गहरी संवेदना जताई है.’ नरेंद्र मोदी ने एक अलग पोस्ट में यह भी कहा है, ‘आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत पाकिस्तान के साथ पूरी मजबूती के साथ खड़ा हुआ है. प्रधानमंत्री शरीफ से कहा कि हम दुख की घड़ी में पूरी मदद मुहैया कराने को तैयार हैं.’ एक और ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री मोदी में कहा, ‘पाकिस्तान में जघन्य हमले के मद्देनजर मैंने भारत के सभी स्कूलों से अपील की है कि वे कल एकजुटता दिखाते हुए दो मिनट का मौन रखें.’ विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने अपने एक बयान में यह कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार देर शाम शरीफ के पेशावर से इस्लामाबाद लौटने के ठीक बाद उनसे भी बातचीत की.

Hindi News from World News Desk

 

International News inextlive from World News Desk